दुर्ग: पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में नशे का करोबार बढ़ते जा रहा है. पुलिस लगातार इन नशा कारोबारियों और तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में रविवार को दुर्ग पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की लगभग 240 पुड़िया बरामद की है. जिसकी कीमत 25 लाख रूपये आंकी गई है.
ब्राउन शुगर को शहर में खपाने की कोशिश: दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है. पकड़े गए आरोपी ब्राउन शुगर को महाराष्ट्र के नागपुर से बस से लेकर दुर्ग आए थे. दोनों आरोपी शहर के अलग अलग स्थानों में इसकी सप्लाई करने की तैयारी में थे. लेकिन उससे पहले ही दुर्ग पुलिस ने इन्हे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. पुलिस ने पहले आरोपी के पास से 7 बंडल में 140 पुड़िया और दूसरे आरोपी से 5 बंडल में 100 पुड़ियों को बरामद किया है. पुलिस ने लगभग साढ़े 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
जेल के अंदर से चल रहा था गिरोह: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि "दुर्ग जेल में विचाराधीन कैदी सोनू सरदार ब्राउन शुगर के मामले में जेल में बंद है. जो कि जेल के अंदर से इन आरोपियों से फोन के माध्यम से संपर्क करके ब्राउन शुगर का कारोबार संचलित कर रहा था. अब दुर्ग जेल से संबंध स्थापित कर उससे भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है."
जेल प्रशासन पर भी उठे सवाल: पुलिसिया पूछताछ और आरोपियों के बयान में जेल के भीतर से इस ब्राउन शुगर के कारोबार के संचालन के खुलासे से बड़ा सवाल पुलिस पर उठ रहा है. अब जेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. कोई कैदी जेल के भीतर फोन कैसे रखे हुए है और पुलिस को इसका पता क्यों नहीं चल सका, ऐसे गंभीर सवालों के जवाब जेल प्रशासन को देने होंगे.