ETV Bharat / state

ज्वैलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश, दुर्ग पुलिस ने वारदात से पहले किया गिरफ्तार

भिलाई के खुर्सीपार (Khursipar Bhilai) से पुलिस ने डकैती की योजना (robbery plan) बनाते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से हथियार भी मिले हैं.

Seven criminals arrested for planning robbery in durg many weapons recovered
ज्वेलरी शॉप में डकैती
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:49 PM IST

दुर्ग: भिलाई के खुर्सीपार (Khursipar Bhilai) थाना क्षेत्र के केनाल रोड से सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आकाश गंगा सुपेला (Akash Ganga Supela) के बड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती (robbery in jewelery shop) को अंजाम देने की तैयारी में थे. लेकिन वारदात से पहले पुलिस ने आरोपियों को एक घर से धर दबोचा. इस केस में कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो इस डकैती की वारदात को अंजाम देने वालों में एक महिला भी है. जो मुख्य आरोपी की बहन है.

हथियार तस्करी में शामिल था मास्टरमाइंड

पुलिस ने इस केस की तफ्तीश में खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी अमित जोशी उत्तर प्रदेश और बिहार से हथियार मंगाता था. फिर उसकी तस्करी करता था. अमित जोशी के पास से पुलिस को 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, चार मैगजीन और 14 राउंड जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस इस केस को भिलाई के नेवई में हुई फायरिंग की घटना से भी जोड़ कर देख रही है.

राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो जगहों पर छापामार कार्रवाई में 14 गिरफ्तार

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस को कुछ दिनों पहले इसकी सूचना मिली कि, कुछ संदिग्ध लोग इंदर सिंह उर्फ टकली के घर पर रह रहे हैं. वहीं उनके पास ऑटोमेटिक हथियार भी देखे गए हैं. दरअसल इन आरोपियों में से एक अमित जोशी जो उत्तरप्रदेश और बिहार से ऑटोमैटिक हथियारों की सप्लाई व्हाट्सएप के जरिए करता था. यह उन हथियारों का सौदा कर बेचता था. पुलिस ने मास्टरमाइंड अमित जोशी, अमित सिंह, इंदर सिंह उर्फ टकली, सलमान अंसारी,अरबाज सिद्दीकी, सुमित सिंह और रूपेश सिंह को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर, रॉड, चाकू आदि बरामद किए हैं. वहीं घटना के समय महिला आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाली मास्टरमाइंड की बहन को शासकीय कार्य मे बाधा के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के व्हाट्सएप और फोन को खंगालने में जुट गई है. कई और सबूत भी खंगाले जा रहे हैं. ताकि उनके अन्य साथियों की तलाशी की जा सके. मुख्य आरोपी अमित जोशी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

दुर्ग: भिलाई के खुर्सीपार (Khursipar Bhilai) थाना क्षेत्र के केनाल रोड से सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आकाश गंगा सुपेला (Akash Ganga Supela) के बड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती (robbery in jewelery shop) को अंजाम देने की तैयारी में थे. लेकिन वारदात से पहले पुलिस ने आरोपियों को एक घर से धर दबोचा. इस केस में कुल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो इस डकैती की वारदात को अंजाम देने वालों में एक महिला भी है. जो मुख्य आरोपी की बहन है.

हथियार तस्करी में शामिल था मास्टरमाइंड

पुलिस ने इस केस की तफ्तीश में खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी अमित जोशी उत्तर प्रदेश और बिहार से हथियार मंगाता था. फिर उसकी तस्करी करता था. अमित जोशी के पास से पुलिस को 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, चार मैगजीन और 14 राउंड जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस इस केस को भिलाई के नेवई में हुई फायरिंग की घटना से भी जोड़ कर देख रही है.

राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो जगहों पर छापामार कार्रवाई में 14 गिरफ्तार

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस को कुछ दिनों पहले इसकी सूचना मिली कि, कुछ संदिग्ध लोग इंदर सिंह उर्फ टकली के घर पर रह रहे हैं. वहीं उनके पास ऑटोमेटिक हथियार भी देखे गए हैं. दरअसल इन आरोपियों में से एक अमित जोशी जो उत्तरप्रदेश और बिहार से ऑटोमैटिक हथियारों की सप्लाई व्हाट्सएप के जरिए करता था. यह उन हथियारों का सौदा कर बेचता था. पुलिस ने मास्टरमाइंड अमित जोशी, अमित सिंह, इंदर सिंह उर्फ टकली, सलमान अंसारी,अरबाज सिद्दीकी, सुमित सिंह और रूपेश सिंह को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर, रॉड, चाकू आदि बरामद किए हैं. वहीं घटना के समय महिला आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाली मास्टरमाइंड की बहन को शासकीय कार्य मे बाधा के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के व्हाट्सएप और फोन को खंगालने में जुट गई है. कई और सबूत भी खंगाले जा रहे हैं. ताकि उनके अन्य साथियों की तलाशी की जा सके. मुख्य आरोपी अमित जोशी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.