दुर्ग/भिलाई: कोहका पटवारी कार्यालय में दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पटवारी कार्यालय की जांच के दौरान पटवारी के पास से 5 लाख रुपए से अधिक की नगद मिले. रुपयों के बारे में पटवारी से जानकारी मांगने पर वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने कोहका पटवारी शत्रुघ्न मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
पटवारी के खिलाफ मिली थी शिकायत मिली: कोहका पटवारी के खिलाफ पिछले दिनों 'सुविधा शुल्क' लेने की शिकायत मिली थी. जिस पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देश पर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी द्वारा हल्का नंबर 45 कोहका पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया. तलाशी करने पर पटवारी के कार्यालय से करीब 5 लाख 26 हजार रुपए मिले. जिसके बारे में पूछने पर पटवारी ने राशि का स्त्रोत स्पष्ट नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Gangster Arrests in Durg: दुर्ग में शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
पटवारी को निलंबित करने के निर्देश: कैश का सोर्स स्पष्ट नहीं होने पर एसडीएम दुर्ग ने तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने दोषी पाए जाने पर कोहका के पटवारी को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Durg police : दुर्ग एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, पेंडिंग मामलों को निपटाने के निर्देश
दुर्ग शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने क्राइम मीटिंग ली. उन्होंने जिला पुलिस के थानों की सिलसिलेवार तरीके से क्राइम मीटिंग ली है. हुए सभी थाना प्रभारियों को त्तकील काम करने, पुलिसिंग में सुधार करने और पेंडिंग मामलों पर ध्यान देने की सलाह दी है.