दुर्ग: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी दल के नेता चुनने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया गया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान सरोज पांडेय ने केजरीवाल पर निशाना साधा.
सरोज पांडेय ने कहा कि, 'दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने बहुत प्रयास और मेहनत किया. भाजपा के मत प्रतिशत में वृद्धि हुई है और हम आगे भी बढ़े हैं. वहां कि तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार विपक्षी दल शून्य पर ही रहे और राजनीतिक समीकरण इस प्रकार बने की हम सरकार नहीं बना पाए. हमारी अपेक्षा के अनुकूल सीटें नहीं आ पाई, लेकिन जो विधायक हमारे चुनाव जीतकर आए हैं उनसे रायशुमारी के बाद ही हम विधायक दल के नेता का फैसला करेंगे.'
केजरीवाल पर कसा तंज
वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, 'केजरीवाल को बधाई. अभी वो जो भी कहेंगे सब हरा-हरा दिखाई देगा. थोड़ा समय इंतजार करिए, जो लोग राष्ट्र की बात कर रहे हैं उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दों पर किस तरह की राजनीति की है'. वहीं राष्ट्रीय महासचिव ने छत्तीसगढ़ भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रहे अटकलों पर कहा कि, 'भाजपा के संगठन का फैसला होता है जैसे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए उसी तरह प्रदेश का कार्यकाल पूरा हुआ है. अब नए अध्यक्ष चुने जाएंगे.'