दुर्ग: कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र और राज्य सरकार संकट की स्थिति में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रही है. कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका जामुल के अध्यक्ष की मौजूदगी में बुधवार को सैनिटाइजिंग का काम किया गया.
नियमों का पालन करने की अपील
सरोजिनी चंद्राकर ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा और लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही नियमों का पालन करने को भी कहा.
संदिग्धों पर नजर
जामुल में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. संदिग्ध लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों को समझाइश भी दी जा रही है.