दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. उसके बाद दुर्ग के पुरानी गंज मंडी में उन्होंने आम सभा को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने पहुंची 6 महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर ही लूट (Robbery from women on CM Baghel durg Visit ) हुई. इन 6 महिलाों के गले से मंगलसूत्र गायब था.
पुलिस पर भड़कीं महिलाएं: दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के गंज मंडी में आम सभा को संबोधित कर रहे थे. इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. इसी दौरान दुर्ग के पुलगांव और आसपास से मुख्यमंत्री के सभा में पहुंची 6 महिलाओं से लूट की वारदात हुई है. महिलाओं ने बताया कि ग्रुप में कुछ लोगों उन्हें घेर लिया और महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गए. महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को हमने तुरंत इस घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस तत्काल कार्रवाई नहीं कर सकी. अगर पुलिस जल्दी से गेट पर नाकेबंदी कर देती तो लुटेरे पकड़े जाते.
यह भी पढ़ें: रायपुर के पंडरी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, डेढ़ लाख कैश के साथ जेवर गायब
महिला शिकायत लेकर पहुंची थाने: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंची 6 महिलाओं ने इस लूट की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है. महिलाओं ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वे सब मुख्यमंत्री के आमसभा में शामिल होने के लिए पुलगांव के आसपास से कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. जैसे ही मुख्यमंत्री का उद्धबोधन समाप्त हुआ कार्यक्रम में मौजूद लोग खाना-खाने के लिए टूट पड़े और जिससे हंगामा मच गया. इस हंगामे के बीच अज्ञात चोर 6 महिलाओं के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गया. जिसके बाद वे महिलाएं सभा स्थल पर ही रोने लगी. बाद में पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत थाने में की.