दुर्ग: नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अपनी तैयारी को लेकर बुधवार को आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई. इसमें जिले के 3 नगर पंचायत, 2 नगर पालिका और 1 नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की प्रकिया संपन्न की गई.
इसमें मुख्य रूप से दुर्ग नगर निगम, कुम्हारी नगर पालिका, अहिवारा नगर पालिका, धमधा, पाटन व उतई नगर पंचायत के वार्डों का आरक्षण ड्रॉ के तहत किया गया.
बता दें कि, राज्य शासन के आदेश के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसमें 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए अनुसूचित जाति व जनजाति का जो प्रतिशत है, उस आधार पर वार्डों की संख्या को आरक्षित किया गया, जिसमें एक तिहाई वार्डों को महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
पढे़ें- दुर्ग: गैस की किल्लत, सिलेंडर होने के बावजूद लकड़ी-कंडे पर खाना बनाने को मजबूर हैं उपभोक्ता
दुर्ग नगर निगम में खासी उत्सुकता
जिला कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि दुर्ग नगर निगम में 60 वार्ड हैं. इन वार्डों में अनुसूचित जाति में 7, अनुसूचित जनजाति में 3, पिछड़ा वर्ग में 15 व सामान्य में 35 के आधार पर आरक्षण हुआ है.