ETV Bharat / state

Rastogi Collage Food Poisoning case bhilai : रस्तोगी एजुकेशनल सोसायटी की मनमानी, निगम को नहीं दिया जवाब - Bhilai Municipal Corporation

भिलाई के रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी फूड प्वाइजनिंग केस (Rastogi Collage Food Poisoning case bhilai) में निगम ने प्रबंधन को नोटिस जारी किया था. जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है.

Know why Rastogi Education Society did not give information to the corporation
जानिए क्यों रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी ने निगम को नहीं दी जानकारी
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 12:27 PM IST

दुर्ग : भिलाई रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी (Rastogi Collage Food Poisoning case bhilai) जिस भवन में संचालित हो रही है. उसका भवन अनुज्ञा आवासीय या व्यवसायिक. इसे लेकर जवाब सोसायटी (Rastogi Education Society Bhilai)ने अब तक नगर निगम को नहीं दिया है. निगम ने नोटिस भेजकर तीन दिन में दस्तावेज पेश करने कहा था. निगम ने कहा था कि '' भवन की अनुमति आवासीय प्रायोजन के लिए प्राप्त की गई थी. वहां शैक्षणिक संस्था का संचालन किया जा रहा है. निगम ने दूसरा पत्र भेजकर हॉस्टल में सुरक्षा समेत उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी मांगी है नेहरू नगर व स्मृति नगर क्षेत्र में ही करीब दो दर्जन घरों में हॉस्टल चल रहा है. निगम ने यहां सिर्फ दो को नामजद नोटिस जारी किया है.

हॉस्पिटल ने दिया जवाब : हाईटेक ने दिया जवाब भिलाई निगम ने हाईटेक हॉस्पिटल (Hitech Hospital Bhilai) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि इलाज के लिए भर्ती छात्र छात्राओं की जानकारी देने में विलंब क्यों किया ? जिसका जबाव अस्पताल प्रबंधन ने दे दिया है कि जो भी छात्र हॉस्पिटल में भर्ती थे उन्होंने अपने घर का पता लिखवाया था ना कि हॉस्टल का.

ये भी पढ़ें- रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

कितने लोग हुए थे भर्ती : भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) उपायुक्त अशोक कुमार द्विवेदी ने कहा है कि '' हाईटेक अस्पताल में कभी भी हॉस्टल से एक-दो मरीज आ रहे हैं. शुक्रवार को 10 छात्र-छात्राओं की छुट्टी की गई. इसके बाद भी 13 और छात्र-छात्राएं दाखिल हैं. रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी ने नोटिस का अब तक जवाब नहीं दिया है. हाईटेक हॉस्पिटल से जवाब मिल गया है. किसी हॉस्टल को सील करने की जरूरत नहीं पड़ी है.''

दुर्ग : भिलाई रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी (Rastogi Collage Food Poisoning case bhilai) जिस भवन में संचालित हो रही है. उसका भवन अनुज्ञा आवासीय या व्यवसायिक. इसे लेकर जवाब सोसायटी (Rastogi Education Society Bhilai)ने अब तक नगर निगम को नहीं दिया है. निगम ने नोटिस भेजकर तीन दिन में दस्तावेज पेश करने कहा था. निगम ने कहा था कि '' भवन की अनुमति आवासीय प्रायोजन के लिए प्राप्त की गई थी. वहां शैक्षणिक संस्था का संचालन किया जा रहा है. निगम ने दूसरा पत्र भेजकर हॉस्टल में सुरक्षा समेत उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी मांगी है नेहरू नगर व स्मृति नगर क्षेत्र में ही करीब दो दर्जन घरों में हॉस्टल चल रहा है. निगम ने यहां सिर्फ दो को नामजद नोटिस जारी किया है.

हॉस्पिटल ने दिया जवाब : हाईटेक ने दिया जवाब भिलाई निगम ने हाईटेक हॉस्पिटल (Hitech Hospital Bhilai) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि इलाज के लिए भर्ती छात्र छात्राओं की जानकारी देने में विलंब क्यों किया ? जिसका जबाव अस्पताल प्रबंधन ने दे दिया है कि जो भी छात्र हॉस्पिटल में भर्ती थे उन्होंने अपने घर का पता लिखवाया था ना कि हॉस्टल का.

ये भी पढ़ें- रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज

कितने लोग हुए थे भर्ती : भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation) उपायुक्त अशोक कुमार द्विवेदी ने कहा है कि '' हाईटेक अस्पताल में कभी भी हॉस्टल से एक-दो मरीज आ रहे हैं. शुक्रवार को 10 छात्र-छात्राओं की छुट्टी की गई. इसके बाद भी 13 और छात्र-छात्राएं दाखिल हैं. रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी ने नोटिस का अब तक जवाब नहीं दिया है. हाईटेक हॉस्पिटल से जवाब मिल गया है. किसी हॉस्टल को सील करने की जरूरत नहीं पड़ी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.