मुंबई\रायपुर: रायपुर की एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति मुंबई पुलिस लॉकअप में लटका हुआ मिला. आरोपी का नाम विक्रम अठवाल है. 40 साल के आरोपी की लाश पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में पैंट से लटकी हुई मिली. मुंबई पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.
रूपल ओगरे की हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी!: मुंबई के मरोल इलाके में रविवार को रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस रूपल ओगरे की किराए के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी. पुलिस ने जांच के बाद हत्या का केस दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने सोसायटी के सफाई कर्मी विक्रम अठवाल को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ की जा रही थी. लेकिन इसी दौरान शुक्रवार सुबह उसकी लाश पुलिस हिरासत में मिली.
रूपल ओगरे 6 महीने पहले एक निजी एयरलाइंस के साथ इन फ्लाइट क्रू ट्रेनिंग कोर्स के लिए मुंबई आई थी. वहां वो मरोल इलाके में एक फ्लैट में किराए पर रहती थी. उसकी साथ उसकी कजिन सिस्टर भी रहती थी. लेकिन कुछ ही दिनों पहले वो वहां से वापस रायपुर आ गई थी. जिसके बाद रूपल वहां अकेले रह रही थी. बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था वो सोसाइटी में सफाईकर्मी का काम करता था. अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं. अठवाल और रूपल के बीच अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर बहस होती रहती थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी रविवार को कचरा बैग लेने और कमोड साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुसा और उसकी हत्या की.
SOURCE- PTI