रायपुर: भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवाओं को बढ़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग-छपरा दुर्ग स्पेशल और दुर्ग-भोपाल दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में 1-1 अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाले दो स्पेशल ट्रेनों का नडीयाद रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा दी जा रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या और सीट की मांग को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है.
यह सुविधा ट्रेन नंबर 05160/05159 दुर्ग-छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच दुर्ग से 17 दिसंबर 2020 को उपलब्ध रहेगी. इस प्रकार 02853/02854 दुर्ग-भोपाल दुर्ग स्पेशल में एक स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
पढ़ें: SPECIAL: लोकल रूट पर पार्सल सुविधा प्रभावित, सड़क के जरिए भेजा जा रहा सामान
अतिरिक्त ठहराव की सुविधा
02973 गांधीधाम पुरी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नडीयाद रेलवे स्टेशन में 19:50 बजे पहुंचकर 19:52 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार पुरी से 19 दिसंबर को चलने वाली 02974 पुरी गांधीधाम स्पेशल ट्रेन नडियाद रेलवे स्टेशन में 23:08 बजे पहुंचकर 23:10 बजे रवाना होगी. यात्रियों की सुविधाओं के लिए ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया है.
02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन नडियाद रेलवे स्टेशन में 19:41 बजे पहुंचकर 19:43 बजे रवाना होगी. इसी प्रकार पुरी से 15 दिसंबर 2020 को रवाना होने वाली 02843 पूरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन नडियाद रेलवे स्टेशन में 5:00 बजे पहुंचकर 5:01 बजे रवाना होगी.