दुर्ग: नगर निगम भिलाई की आर्थिक व्यवस्था खराब होने से कई कर्मचारियों को 2 से 3 महीने का वेतन नहीं मिला है. सफाई कर्मियों का आरोप है कि बीते 3 महीने से निगम के ठेकेदार पीवी रमन ने उन्हें वेतन नहीं दिया है. जिसको लेकर भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने भिलाई निगम परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन (Protest of sweeper for not getting salary) किया. नगर निगम भिलाई के सफाई कर्मचारी खुर्सीपार जोन के 14 वार्डों की सफाई व्यवस्था बंद कर वेतन के लिए गुहार लगा रहे हैं. Durg latest news
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों के साथ किया प्रदर्शन: निगम प्रशासन के खिलाफ आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों के साथ जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मियों ने कहा कि "जिनकी वजह से शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त है, उन्हें भुगतान करने में देरी क्यों की जा रही है." भिलाई नगर निगम के खुर्सीपार जोन क्षेत्र के 14 वार्डों के करीब 300 लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए. भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने प्रभारी निगम आयुक्त और कलेक्टर से इस बारे में चर्चा की है. मामले में जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ सेक्टर में छत्तीसगढ़ को नई उपलब्धि, अमलेश्वर और निसदा सेंटर बने NQAS सर्टिफाइड केंद्र
नगर निगम भिलाई के सेक्रेटरी ने दिया आश्वासन: नगर निगम भिलाई के सेक्रेटरी तम्बोली से भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने बात की. उन्होंने कर्मचारियों की सैलरी के मुद्दे में जल्द संज्ञान लेने की बात कही. जिसके बाद नगर निगम भिलाई (Bhilai Municipal Corporation) के सेक्रेटरी ने 5 दिनों के अंदर एक महीने की सैलरी और 8 से 10 दिनों के भीतर दोनों महीनों की सैलरी देने का आश्वासन दिया है. भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने अधिकारियों से जवाब मांगा कि आखिर वेतन के भुगतान में देरी क्यों हो रही है.
3 महीने का वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान: कर्मचारियों ने बताया कि "3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. कर्मचारी बच्चों के स्कूल की फीस देने में सक्षम नहीं हैं. ऐसी स्थिति में सफाई कर्मियों ने विपक्ष से मदद मांगी है. जिसके बाद सफाई कर्मियों के साथ भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ता नगर निगम भिलाई के दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने भिलाई निगम परिसर का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया.