दुर्ग: भिलाई के हथखोज क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया.
कार्यक्रम का आयोजन बोलबम समिति ने किया. समिति पिछले 12 सालों से इसका आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी शामिल हुए. दोनों ने साथ में मंदिर में पूजा अर्चना की.
बाबा की बारात में शामिल हुए नेता
वहीं शाम को निकाली गई बाबा की बारात में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन मंत्री राम प्रताप समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए. इस बारात में लगभग 108 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें देश के अलग-अलग कोने से कलाकार आए शामिल हुए.