दुर्ग : जिले में अपराधों के रोकथाम अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
भिलाई भट्टी थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के पास एक युवक कट्टा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली, जिसके पास से 2 देशी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी दीनू गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सुपेला थाना का मामला
दूसरा मामला सुपेला थाना का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आकाशगंगा सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति बड़ी घटना को अंजाम देने के की फिराक में पिस्टल लेकर बैठा है. पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार पंडित को पकड़ा और उसकी तलाशी ली.
पढ़ें :बैंक लॉकर का ताला नहीं टूटने पर सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है, वहीं उसके जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार बताई जा रही है. सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया है.