दुर्ग: भिलाई नगर थाने क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश कंवर को गिरफ्तार किया है.
पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि आरोपी ने सबसे पहले उससे दोस्ती की, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद शादी का झांसा देकर युवक युवती के साथ वर्ष 2011 से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी बीच पिछले साल आरोपी युवक ने दूसरी युवती के साथ विवाह कर लिया, जिसकी जानकारी लगने के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.