ETV Bharat / state

कर्ज का पैसा देने से बचने के लिए देनदार ने ही की थी BSP कर्मचारी की हत्या - Bhilai Steel Plant

भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बीएसपी कर्मी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. डेढ़ लाख रुपये की लेन-देन को लेकर आरोपी ने बीएसपी कर्मी पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी व्यंकटेश्वर राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:52 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बीएसपी कर्मी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. डेढ़ लाख रुपये की लेन-देन को लेकर आरोपी ने बीएसपी कर्मी पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी व्यंकटेश्वर राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

ब्याज का पैसा बना हत्या की वजह

बीएसपी कर्मी जगतराम उइके की हत्या के पीछे साहूकारी का कारोबार वजह बनी है. छावनी कैंप-1 निवासी बीएसपी कर्मी जगतराम उईके की लाश बुधवार की शाम भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर एसएमएस-2 के पास कनर्वटर-6 के पास मिली थी. शव पर फफोला पड़ गया था. पुलिस शुरू से प्लांट के अंदर हत्या की आशंका जता रही थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर संदिग्ध को हिरासत में लिया था. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ASP शहर संजय ध्रुव ने बताया कि मृतक घर से आरोपी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. खोजबीन के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. पुलिस को मृतक की कार प्लांट के अंदर मिली. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाकर जगतराम उइके का शव बरामद किया. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी व्यंकटेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की हत्या, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

आरोपी ने बताया कि उसने मृतक जगतराम उइके से डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसका ब्याज उसे हर महीने देना पड़ता था. डेढ़ लाख रुपये उसे वापस ना देना पड़े इसलिए उसने पैसे देने के बहाने मृतक को घटना स्थल पर बुलाया और रॉड से मृतक के सिर पर 5 से 6 बार वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी ने मृतक के शरीर से सोने के जेवरातों की भी लूट की. शव को डिस्पोज करने के लिए एक बंकर में शव को डालकर बाहर से बंद कर फरार हो गया.

घटना के बाद आरोपी मृतक जगत राम को खोजबीन करने का नाटक भी करता रहा. ताकि पुलिस को उस पर संदेह न हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी व्यंकटेश्वर राव की निशानदेही पर मृतक के शरीर में पहने हुए सोने की अंगूठी, चेन व हत्या में प्रयुक्त रॉड को बरामद कर लिया गया है.

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के अंदर बीएसपी कर्मी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. डेढ़ लाख रुपये की लेन-देन को लेकर आरोपी ने बीएसपी कर्मी पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी व्यंकटेश्वर राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

ब्याज का पैसा बना हत्या की वजह

बीएसपी कर्मी जगतराम उइके की हत्या के पीछे साहूकारी का कारोबार वजह बनी है. छावनी कैंप-1 निवासी बीएसपी कर्मी जगतराम उईके की लाश बुधवार की शाम भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर एसएमएस-2 के पास कनर्वटर-6 के पास मिली थी. शव पर फफोला पड़ गया था. पुलिस शुरू से प्लांट के अंदर हत्या की आशंका जता रही थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर संदिग्ध को हिरासत में लिया था. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ASP शहर संजय ध्रुव ने बताया कि मृतक घर से आरोपी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. खोजबीन के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. पुलिस को मृतक की कार प्लांट के अंदर मिली. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाकर जगतराम उइके का शव बरामद किया. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी व्यंकटेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की हत्या, 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

आरोपी ने बताया कि उसने मृतक जगतराम उइके से डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था. जिसका ब्याज उसे हर महीने देना पड़ता था. डेढ़ लाख रुपये उसे वापस ना देना पड़े इसलिए उसने पैसे देने के बहाने मृतक को घटना स्थल पर बुलाया और रॉड से मृतक के सिर पर 5 से 6 बार वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी ने मृतक के शरीर से सोने के जेवरातों की भी लूट की. शव को डिस्पोज करने के लिए एक बंकर में शव को डालकर बाहर से बंद कर फरार हो गया.

घटना के बाद आरोपी मृतक जगत राम को खोजबीन करने का नाटक भी करता रहा. ताकि पुलिस को उस पर संदेह न हो. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी व्यंकटेश्वर राव की निशानदेही पर मृतक के शरीर में पहने हुए सोने की अंगूठी, चेन व हत्या में प्रयुक्त रॉड को बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.