ETV Bharat / state

दुर्ग: जुआ खेलते पूर्व संसदीय सचिव के बेटे समेत 10 गिरफ्तार, टीआई को नोटिस - दुर्ग में जुआ

दुर्ग के नंदनी में रविवार की शाम पुलिस ने पूर्व संसदीय सचिव के बेटे नीतू बाफना और कांग्रेस के पार्षद स्टौलिन सैमुअल समेत 10 जुआरियों गिरफ्तार किया है. इस मामले में टीआई को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

police arrested 10 accused for gambling
पूर्व संसदीय सचिव के बेटे समेत 10 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:15 PM IST

दुर्ग: नंदनी थाना क्षेत्र के दीना बाड़ी में रविवार शाम पुलिस ने जुआ खेलते हुए पूर्व संसदीय सचिव के बेटे नीतू बाफना और कांग्रेस के पार्षद स्टौलिन सैमुअल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के पास पहुंची थी, जिसके बाद SP ने CSP विवेक शुक्ला को टीम के साथ कार्रवाई की. इसके साथ ही टीआई को भी नोटिस जारी किया है. आरोप है कि जानकारी के बाद भी टीआई ने एक्शन नहीं लिया था.

police arrested 10 accused for gambling
पुलिस ने बरामद किया कैश, मोबाइल और बाइक

पढ़ें- धमतरी:'52 परी' के चक्कर में 22 युवक पहुंचे हवालात


गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • नीतू
  • स्टेलिन सेमुएल
  • कृष्ण कुमार नायक
  • बलराम
  • कृष्ण साहू
  • सुरेश राजपूत
  • अशोक साहू
  • विजय जैन
  • मालिक राम साहू
  • प्रदीप को जुआ खेलते हुए पकड़ा था.

पुलिस ने बरामद किया कैश, मोबाइल, बाइक

पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 1 लाख 13 हजार के 11 मोबाइल और 9 बाइक जब्त की है. पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

police arrested 10 accused for gambling
पुलिस ने जब्त किए रुपए

पढ़ें- राजनांदगांव: निजी होटल से 13 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद


टीआई को दिया गया नोटिस

पुलिस के मुताबिक जुआरियों ने लगातार अड्डे बदलकर जुआ खेल रहे थे. CSP के साथ एएसआई बहादुर प्रधान आरक्षक वानखेड़े ने कार्रवाई की है. कारवाई के बाद एसपी ने नंदनी थाना क्षेत्र की एक पेट्रोलिंग टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. जबकि टीआई को नोटिस देकर जवाब तलब किया है.

पहले भी कसा शिकंजा

पिछले दिनों में ही राजनांदगांव में पुलिस ने निजी होटल से 13 जुआरी को गिरफ्तार किया था और लाखों रुपए बरामद भी किए थे. वहीं कुछ दिन पहले ही पुलिस ने धमतरी में भी जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी.

दुर्ग: नंदनी थाना क्षेत्र के दीना बाड़ी में रविवार शाम पुलिस ने जुआ खेलते हुए पूर्व संसदीय सचिव के बेटे नीतू बाफना और कांग्रेस के पार्षद स्टौलिन सैमुअल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेले जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के पास पहुंची थी, जिसके बाद SP ने CSP विवेक शुक्ला को टीम के साथ कार्रवाई की. इसके साथ ही टीआई को भी नोटिस जारी किया है. आरोप है कि जानकारी के बाद भी टीआई ने एक्शन नहीं लिया था.

police arrested 10 accused for gambling
पुलिस ने बरामद किया कैश, मोबाइल और बाइक

पढ़ें- धमतरी:'52 परी' के चक्कर में 22 युवक पहुंचे हवालात


गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • नीतू
  • स्टेलिन सेमुएल
  • कृष्ण कुमार नायक
  • बलराम
  • कृष्ण साहू
  • सुरेश राजपूत
  • अशोक साहू
  • विजय जैन
  • मालिक राम साहू
  • प्रदीप को जुआ खेलते हुए पकड़ा था.

पुलिस ने बरामद किया कैश, मोबाइल, बाइक

पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 1 लाख 13 हजार के 11 मोबाइल और 9 बाइक जब्त की है. पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वाले इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

police arrested 10 accused for gambling
पुलिस ने जब्त किए रुपए

पढ़ें- राजनांदगांव: निजी होटल से 13 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद


टीआई को दिया गया नोटिस

पुलिस के मुताबिक जुआरियों ने लगातार अड्डे बदलकर जुआ खेल रहे थे. CSP के साथ एएसआई बहादुर प्रधान आरक्षक वानखेड़े ने कार्रवाई की है. कारवाई के बाद एसपी ने नंदनी थाना क्षेत्र की एक पेट्रोलिंग टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. जबकि टीआई को नोटिस देकर जवाब तलब किया है.

पहले भी कसा शिकंजा

पिछले दिनों में ही राजनांदगांव में पुलिस ने निजी होटल से 13 जुआरी को गिरफ्तार किया था और लाखों रुपए बरामद भी किए थे. वहीं कुछ दिन पहले ही पुलिस ने धमतरी में भी जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.