ETV Bharat / state

दुर्ग में कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, नाबालिगों को परोसा जा रहा था नशे का सामान

दुर्ग में कैफे की आड़ में हुक्का बार संचालित करने वाले संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 20 से ज्यादा कैफे पर छापामार कार्रवाई की. इन हुक्का बार में नाबालिगों को हुक्का परोसा जा रहा था.

action in Hookah bar
हुक्काबार पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:22 PM IST

दुर्ग : आज का युवा नशे की गिरफ्त में इस कदर जकड़ा है कि उसे अब नशे के सिवा कुछ नहीं सूझता. दुर्ग के हुक्काबारों में नाबलिगों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि अब नशा किसी भी उम्र से अछूता नहीं. दुर्ग में नशे का गोरख धंधा पूरे शबाब पर है. नाबालिगों को इन दिनों हुक्के की लत लगी है. हुक्का बार संचालक कई तरह के फ्लेवर परोस कर रुपये ऐंठ रहे हैं. दुर्ग पुलिस ने 20 से ज्यादा हुक्का बार और कैफे पर कार्रवाई की.

दुर्ग पुलिस ने विशेष टीम गठित कर शहर में अवैध हुक्का बार, मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की है. टीम ने शहर में संचालित 20 से ज्यादा हुक्का बार-कैफे में जांच की. जहां पाया गया कि रेस्टोरेंट की आड़ में संचालक हुक्का बार का संचालन कर रहे थे. जब टीम ने छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में नाबालिग हुक्का पीते पाए गए.

दुर्गः अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

पॉश एरिया में संचालित है हुक्का बार

पुलिस ने शहर के पॉश इलाकों सुपेला, स्मृति नगर और मोहन नगर, दुर्ग और पुलगांव के क्षेत्र में एक साथ छापेमार कार्रवाई की. एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को लगातार शिकायत मिली थी कि कुछ लोग रेस्टोरेंट्स और कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन कर रहे हैं. जहां पर देर रात नाबालिग पहुंचते हैं. जिसके बाद एक टीम गठित कर छावनी, दुर्ग, भिलाई नगर क्षेत्र के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीम के नेतृत्व में शनिवार देर रात दुर्ग-भिलाई में संचालित रेस्टोरेंट और कैफे में छापा मारा कार्रवाई की गई.

टीम ने लैंप, अलग-अलग फ्लेवर्ड टोबैको, कई हुक्का पाइप और कुछ जली हुई सिगड़ियां जब्त की है. पुलिस ने कुछ हुक्का बार पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसमें होटल फ्लोरेट, हिपस्टर कैफे भिलाई, गोल्डन सोशल कैफे दुर्ग के संचालक शामिल हैं. यहां मिले लड़के-लड़कियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि जिले में हुक्का बार संचालन पर बैन हैं. इसके बावजूद कई स्थानों पर रेस्टोरेंट के आड़ में नाबलिगों को नशे का सामान परोसा जा रहा था. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उपयुक्त कार्रवाई में हुक्का कैफे के खिलाफ छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है.

15 दिनों पूर्व पुलिस ने एक ने विशेष टीम बनाकर हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. इसके बावजूद हुक्काबार संचालित किया जा रहा था. इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. पुलिस अधिकांश हुक्का बार में कई दफा कार्रवाई कर चुकी है. हुक्काबार संचालक दोबारा अपने कारोबार को संचालित करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

दुर्ग : आज का युवा नशे की गिरफ्त में इस कदर जकड़ा है कि उसे अब नशे के सिवा कुछ नहीं सूझता. दुर्ग के हुक्काबारों में नाबलिगों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि अब नशा किसी भी उम्र से अछूता नहीं. दुर्ग में नशे का गोरख धंधा पूरे शबाब पर है. नाबालिगों को इन दिनों हुक्के की लत लगी है. हुक्का बार संचालक कई तरह के फ्लेवर परोस कर रुपये ऐंठ रहे हैं. दुर्ग पुलिस ने 20 से ज्यादा हुक्का बार और कैफे पर कार्रवाई की.

दुर्ग पुलिस ने विशेष टीम गठित कर शहर में अवैध हुक्का बार, मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की है. टीम ने शहर में संचालित 20 से ज्यादा हुक्का बार-कैफे में जांच की. जहां पाया गया कि रेस्टोरेंट की आड़ में संचालक हुक्का बार का संचालन कर रहे थे. जब टीम ने छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में नाबालिग हुक्का पीते पाए गए.

दुर्गः अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

पॉश एरिया में संचालित है हुक्का बार

पुलिस ने शहर के पॉश इलाकों सुपेला, स्मृति नगर और मोहन नगर, दुर्ग और पुलगांव के क्षेत्र में एक साथ छापेमार कार्रवाई की. एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल को लगातार शिकायत मिली थी कि कुछ लोग रेस्टोरेंट्स और कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन कर रहे हैं. जहां पर देर रात नाबालिग पहुंचते हैं. जिसके बाद एक टीम गठित कर छावनी, दुर्ग, भिलाई नगर क्षेत्र के आधा दर्जन थाना प्रभारियों की टीम के नेतृत्व में शनिवार देर रात दुर्ग-भिलाई में संचालित रेस्टोरेंट और कैफे में छापा मारा कार्रवाई की गई.

टीम ने लैंप, अलग-अलग फ्लेवर्ड टोबैको, कई हुक्का पाइप और कुछ जली हुई सिगड़ियां जब्त की है. पुलिस ने कुछ हुक्का बार पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसमें होटल फ्लोरेट, हिपस्टर कैफे भिलाई, गोल्डन सोशल कैफे दुर्ग के संचालक शामिल हैं. यहां मिले लड़के-लड़कियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि जिले में हुक्का बार संचालन पर बैन हैं. इसके बावजूद कई स्थानों पर रेस्टोरेंट के आड़ में नाबलिगों को नशे का सामान परोसा जा रहा था. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उपयुक्त कार्रवाई में हुक्का कैफे के खिलाफ छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है.

15 दिनों पूर्व पुलिस ने एक ने विशेष टीम बनाकर हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. इसके बावजूद हुक्काबार संचालित किया जा रहा था. इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. पुलिस अधिकांश हुक्का बार में कई दफा कार्रवाई कर चुकी है. हुक्काबार संचालक दोबारा अपने कारोबार को संचालित करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.