दुर्ग: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 3 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचने से जनता को भारी निराशा का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को दोपहर का खाना देने का वादा कर बुलाया गया था लेकिन खाने की जगह सिर्फ मुर्रा खिलाया गया.
घंटों इंतजार करने के बाद लौटने लगे लोग
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले भर से लोग दोपहर 12 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे थे. शाम 6 बजे तक सीएम के नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र टूट गया और दूर दराज गांव से आये लोग वापस लौट गए. 27 सितंबर की दोपहर 3 बजे से रविशंकर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल जिले में 81 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने पहुंचे वाले थे. इसका साक्षी बनने के लिए जिले की जनता बड़ी बेसब्री से सीएम के आगमन का इंतजार रही थी. कार्यक्रम के मद्देनजर चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था जिला प्रशासन पिछले चार दिनों से कर रहा था. सीएम लोगों के जाने के बाद देर शाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोकार्पण व भूमिपूजन की औपचारिकता पूरी की.
सीएम ने मांगी माफी
दोपहर से ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए लोग पहुंचे थे लेकिन 3 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी नहीं आये तो लोग वापस घर लौट गए. वहीं मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर पहुंचे वाले लोगों से मंच से क्षमा मांगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण विलंब से पहुंचने के लिए क्षमा चाहता हूं'.