दुर्गः कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन के चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली.अमृत मिशन का कार्य लक्ष्मी एजेंसी को जून तक पूरा कर लेना था.लक्ष्मी एजेंसी ने यह कार्य जून तक पूरा नहीं कर सकी.कलेक्टर ने बैठक में इस पर नाराजगी जताते हुए एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिये हैं.
कलेक्टर ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक कार्य विलंब किये जाने की दशा में एजेंसी पर पेनाल्टी लगाई जाए.एजेंसी से कार्य पूरा होने की समय सीमा पूछने पर एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इस पर काम तेजी से किया जा रहा है.अगस्त महीने तक यह पूरा कर लिया जाएगा.
147 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा प्रोजेक्ट
दुर्ग शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 147 करोड़ रुपए की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.इसके अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य,टंकियां बनाने का कार्य,वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के रिनोवेशन का कार्य भी शामिल है.प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर के 60 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा.कलेक्टर ने कहा अमृत मिशन योजना में किसी तरह का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साल 2023 तक छत्तीसगढ़ के हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे: सीएम बघेल
कार्य योजना में हो बेहतर मॉनिटरिंग
एजेंसी ने अमृत मिशन के कुछ पाइप लाइन को नालियों के बाहर से ना कर नालियों के अंदर से लगा दिया है.इससे पानी के प्रदूषित होने की आशंका बनी रहेगी.कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अंदर से ले जाई गई पाइप लाइनों को बाहर से ले जाने के निर्देश दिये.प्रोजेक्ट के दौरान इस तरह की बारीकियों का पूरा ध्यान रखना एजेंसी की जिम्मेदरी होगी.कलेक्टर ने अमृत मिशन की मॉनिटरिंग कर रहे निगम के अधिकारियों पर भी नाराजगी जाहिर की है.