दुर्ग: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 10 दिनों में ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े करीब 120 से ज्यादा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है. आज एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना दुर्ग, वैशाली नगर, पुरानी भिलाई पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की. दुर्ग जिले में व्यापक पैमाने पर सट्टा पट्टी एवं ऑनलाइन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर विगत 10 दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है.
थाना दुर्ग क्षेत्र से राजेश बोयर, फिरोज अली, सलीम हासमी, थाना वैशाली नगर क्षेत्र से अनिल साव, कृपाराम वर्मा, ओमप्रकाश लंगे, मनोज वर्मा, परमजीत सिंह, राहुल कुर्रे, गणेश राम देवांगन, थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र से नितेश डोगरें को टीम द्वारा पकड़ा गया. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहे. निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा का काम करना स्वीकार किया.