बताया जा रहा है कि मृतिका को निमोनिया की शिकायत को लेकर 14 फरवरी को जिला स्वास्थ्य विभाग में भर्ती कराया गया था. मृतिका के ब्लड टेस्ट से उसके स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की पता चला था. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने महिला की स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि की है.
जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र कुमार जंघेल की हुई थी और दूसरी मौत कांट्रेक्टर कालोनी के शकुन साहू की हुई है. वहीं 2 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज और 2 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती है. आकड़ों के मुताबिक 2017 में स्वाइन फ्लू से 19 लोगों की मौत हुई थी. इसमें बालोद और बेमेतरा जिले के 8 लोग, दुर्ग जिले के 11 लोग शामिल थे. प्रशासन जल्द ही स्वाइन फ्लू से निपटने का प्रयास कर रही है.