दुर्ग: जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के शिवनाथ नदी में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. शव मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. बच्ची का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के भेडसर पंचायत के अंतर्गत आने वाले डांडेसरा गांव में शिवनाथ नदी तट पर एक नवजात बच्ची का शव तैरता मिला. बच्ची का शव नदी की झाड़ियों में फंसने के कारण और तैरते हुआ किनारे पर आ गया. नदी में नहाने गए ग्रामीणोंं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आशंका जताई जा रही है कि जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची को फेंका गया है. लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को आशंका है कि बच्ची को अज्ञात लोगों द्वारा देर रात नदी में फेंका गया है.
पढ़ें: बलरामपुर: एक मां ने नवजात को मरने के लिए छोड़ा, दूसरी मां ने दी जिंदगी
समाजिक संस्थाओं के बारे में जानकारी जरूरी
हाल के कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में नवजात के शव और लावारिस नवजात मिले हैं. कई मामलों में देखा जाता है कि नवजात को सूनसान इलाकों में लावारिस छोड़ दिया जाता है. जो मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत है. कई बार ऐसे मामलों में नवजात की मौत हो जाती है. प्रदेश भर में ऐसी संस्थाएं संचालित हैं जो नवजात और अनाथ बच्चों को पालते हैं. ऐसे में लोगों को इस ओर जागरूक होने की जरूरत है. लोग कभी भी इन संस्थाओं की मदद ले सकते हैं.
प्रदेश में हुई अन्य घटनाएं
13 सितंबर को बिलासपुर के सरवानी में भी 5 महीने के एक मासूम का शव मिला है. सरवानी से होकर बहने वाली अरपा नदी में ग्रामीणों ने सुबह शव को बहते हुए देखा था. इसके अलावा 10 सितंबर को सरगुजा के उड़मकेला गांव में खेत में एक नवजात बच्ची मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं जून महीने में बलौदाबाजार में पुरगांव नहर में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.