दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है. हाल ही में हुए बीजेपी के मंडल स्तर के चुनावों को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूरी तरह से फर्जी बताया है.
सांसद विजय बघेल का कहना है कि, जिला संगठन में बैठे लोग अपने किसी एक के इशारे पर मनमाने तरीके से मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर रहे हैं. जबकि कार्यकर्ताओं की न तो बैठक हुई और न ही कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई.
सांसद ने कहा कि, भिलाई में गुपचुप तरीके से 7 मंडल के अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई. उन्होंने इशारों ही इशारों में दुर्ग के एक राष्ट्रीय स्तर के नेता पर निशाना साधा.
पढ़ें- धान खरीदी पर घमासान, क्या बघेल के न्योते पर बैठक में आएंगे बीजेपी सांसद
विजय बघेल ने कहा कि, संगठन के लोग नेता के दबाव में आकर काम कर रहे हैं. जिसकी शिकायत प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेताओं से की जाएगी, जहां कार्यकर्ताओं को न्याय की उम्मीद है.