दुर्ग: किसानों का मुद्दा इन दिनों राजनीतिक मुद्दा बन गया है. एक ओर जहां केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानून के खिलाफ किसान और कांग्रेस विरोध में है, तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ धान खरीदी को लेकर विरोध कर रही है. दोनों ओर देखा जाए तो मामला किसानों का ही है.
बुधवार को भाजपा पूरे 90 विधानसभा में कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी, धान खरीदी में अव्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन की. बीजेपी का प्रदर्शन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में देखने को मिला. जहां दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए दिखे. सांसद बघेल ने विरोध स्वरूप खुद बैलगाड़ी चलाते हुए रैली के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.
कांग्रेस सरकार किसानों का कर रही शोषण
दुर्ग लोकसभा सासंद विजय बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाई पाटन चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्लाबोला. मौके पर सासंद बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार सबसे ज्यादा किसानों का शोषण कर रही है. बीते दो साल में कांग्रेस अपने किए गए वादों पर पूरी तरह विफल रही है. आज पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता किसानों की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं.
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए दी है 9 हजार करोड़ रुपये
सांसद ने कहा कि धान खरीदने के लिए केंद्र की सरकार ने राज्य सरकार को 9 हजार करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ कोष में डाल चुकी है. ऐसे में कांग्रेस सरकार को पूर्व से ही व्यवस्था दुरुस्त करना चाहिये था. जिससे किसानों को कोई असुविधा ना हो. सांसद बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को बारदाना के लिए जिम्मेदार बताने वालों ने घोषणा करते वक्त केंद्र सरकार से नहीं पूछा था. सांसद ने कहा कि अब धमधा में किसानों के टमाटर के दाम नहीं मिलते हैं. उस क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए सरकार के पास कोई योजना ही नहीं है.