दुर्ग : कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ धोने की अपील की जा रही है.
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पाटन ब्लॉक के जामगांव की पंडवानी गायिका मीणा साहू ने पंडवानी गायन के माध्यम से कोरोना से लड़ने का संदेश दे रही है. वे पंडवानी गायन के जरिए कोरोना से बचने की अपील कर रही है.