दुर्ग : दुर्ग के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र में प्लाईवुड (Massive fire in plywood factory in Durg) फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर जेवरा सिरसा पुलिस व दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
लाखों के नुकसान का अनुमान
जेवरा सिरसा स्थित गोयल प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत बाद बीएसपी व जिला प्रशासन के दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें : गेवरा कोल माइंस में भीषण अगलगी, धू-धूकर जलने लगा 240 टन का डंपर
चिंगारी से आग लगने का अंदेशा
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में गन्ने के भूसा व गर्म कैमिकल के मिश्रण के दौरान चिंगारी निकलने से अगलगी की आशंका है. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.