दुर्ग: भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव के घर के नजदीक केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कैमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल था. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी के साथ फोम का भी इस्तेमाल किया, जब जाकर कहीं 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
BHATAPARA NEWS: 40 साल पुरानी जोगीदास किराना स्टोर्स में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान खाक
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक देवेंद्र के भाई
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के निवास हाउसिंग बोर्ड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में रेजिनेट नाम की केमिकल फैक्ट्री में शनिवार रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि ऊंची-ऊंची लपटें देर रात को भी पावर हाउस से दिखाई दे रही थी. फैक्ट्री में आग लगने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. आग की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी संजय ध्रुव मौके पर पहुंच गए. वहीं भिलाई विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव भी देर रात तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम का हौसला अफजाही करते दिखे, साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने में भी जुट गए.
सुबह 5 बजे आग पर पाया गया काबू
केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयंकर थी की दमकल की टीम को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने के लिए लगभग 25 टैंक पानी की जरूरत पड़ी. फैक्ट्री में देर रात आग लगी थी, लेकिन आग पर 6 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे काबू पाया जा सका. एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, निगम और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि केमिकल फैक्ट्री बंशी अग्रवाल की है, जो कि लंबे समय से बंद पड़ी थी. वहीं विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी.