ETV Bharat / state

भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग

fire breaks out in Bhilai coal tar company भिलाई के लाईट इंडस्ट्रियल एरिया में तारकोल कंपनी में आज अचानक से आग लगने के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. घटना की जानकारी पाकर समय रहते नगर सेना अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पंहुचकर आग नियंत्रण तो कर लिया है, लेकिन इस घटना के कारण तारकोल कंपनी के फायर सेफ्टी के घटिया इंतजाम की भी पोल खुल गई है.

fire breaks out in Bhilai coal tar company
भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 11:33 PM IST

भिलाई: हथखोज स्थित एमके तारकोल फैक्ट्री में भीषण आग के कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर सेना अग्निशमन विभाग की दमकल की एक गाड़ी तत्काल मौके पर पहुँच गई. जिसके कारण आग को काबू कर लिया गया. तारकोल कंपनी होने के कारण कंपनी में भी फायर सेफ्टी के इंतजाम तो किये गये थे, लेकिन ये उतने प्रभावशाली सिद्ध नही हो पाये. मात्र दस प्रतिशत ही आग बुझाने में इसका योगदान रहा. fire breaks out in Bhilai coal tar company

massive fire breaks out in Bhilai
भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग

मौके पर पहुँचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव का कहना है कि ''सूचना पाकर पहुँची फायर ब्रिगेड कीटीम ने आग पर काबू पा लिया है. फैक्ट्री में भीष्ण आग लगने के बाद भी कंपनी मालिक तो कही नजर नही आये, लेकिन उनके एक मित्र सतीश मिश्रा मदद करने जरूर मौके पर पहुँचे हुये थे. फायर सेफ्टी को लेकर जब हमने उनसे बातचीत की तो उनका कहना था, कि नॉर्म्स के अनुरूप व्यवस्था की गई है. लेकिन इसमे कम ज्यादा की भी गुंजाइस है.''

massive fire breaks out in Bhilai
भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग


इस फैक्ट्री में आग उस समय लगी जब एक बड़े से टैंक में रखकर तारकोल का मिश्रण किया जा रहा था. लेकिन तापमान अनियंत्रित हो गया. मिश्रण अधिक गर्म होते ही उसने आग का रूप ले लिया. जिसके कारण देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया. वो तो भला था, कि नगर सेना अग्निशमन विभाग की टीम ने फौरन मौके पर पहुँचकर इस पर काबू पा लिया, नही तो स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती थी, क्योंकि कंपनी से ही सटी बस्ती भी लगी हुई है.

भिलाई: हथखोज स्थित एमके तारकोल फैक्ट्री में भीषण आग के कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर सेना अग्निशमन विभाग की दमकल की एक गाड़ी तत्काल मौके पर पहुँच गई. जिसके कारण आग को काबू कर लिया गया. तारकोल कंपनी होने के कारण कंपनी में भी फायर सेफ्टी के इंतजाम तो किये गये थे, लेकिन ये उतने प्रभावशाली सिद्ध नही हो पाये. मात्र दस प्रतिशत ही आग बुझाने में इसका योगदान रहा. fire breaks out in Bhilai coal tar company

massive fire breaks out in Bhilai
भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग

मौके पर पहुँचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव का कहना है कि ''सूचना पाकर पहुँची फायर ब्रिगेड कीटीम ने आग पर काबू पा लिया है. फैक्ट्री में भीष्ण आग लगने के बाद भी कंपनी मालिक तो कही नजर नही आये, लेकिन उनके एक मित्र सतीश मिश्रा मदद करने जरूर मौके पर पहुँचे हुये थे. फायर सेफ्टी को लेकर जब हमने उनसे बातचीत की तो उनका कहना था, कि नॉर्म्स के अनुरूप व्यवस्था की गई है. लेकिन इसमे कम ज्यादा की भी गुंजाइस है.''

massive fire breaks out in Bhilai
भिलाई तारकोल कंपनी में लगी भीषण आग


इस फैक्ट्री में आग उस समय लगी जब एक बड़े से टैंक में रखकर तारकोल का मिश्रण किया जा रहा था. लेकिन तापमान अनियंत्रित हो गया. मिश्रण अधिक गर्म होते ही उसने आग का रूप ले लिया. जिसके कारण देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया. वो तो भला था, कि नगर सेना अग्निशमन विभाग की टीम ने फौरन मौके पर पहुँचकर इस पर काबू पा लिया, नही तो स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती थी, क्योंकि कंपनी से ही सटी बस्ती भी लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.