दुर्ग: शिवनाथ नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी. युवक का बुधवार को जन्मदिन था. दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद देर रात युवक शिवनाथ नदी के पुराने पुल पहुंचा और छलांग लगा दी. एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है. मंगलवार को नदी में पिकअप पलटने से 5 लोगों के मौत के बाद पुलगांव पुलिस ने बैरिकेड लगाकर छोटे पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी थी. लेकिन युवक किसी तरह पुराने पुल पहुंच गया और नदी में कूद गया.
बोरसी का रहने वाला है युवक: युवक का नाम उमाकांत साहू है. 23 साल का ये युवक बोरसी का रहने वाला है. युवक अपनी नई बुलेट से शिवनाथ नदी के पुराने पुल पहुंचा. वहां अपनी घड़ी, चश्मा, पर्स, मोबाइल बाइक पर रखा उसके बाद नदी में छलांग लगा दी. युवक के नदी में कूदने की सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. युवक की तलाश जारी है. जन्मदिन के दिन युवक ने ऐसा क्यों किया, फिलहाल इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
शिवनाथ नदी में गिरी थी पिकअप: मंगलवार देर रात को शिवनाथ नदी में एक पिकअप गिर गई थी. इस हादसे में दो परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. दो बच्ची, एक पुरुष और एक महिला का शव 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया. एक बच्ची का शव अब तक नहीं मिल सका है. इस हादसे के बाद पुलगांव पुलिस ने शिवनाथ नदी पर बने छोटे पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी थी. दोनों तरफ बैरिकेड लगा दिया गया था.