दुर्ग: महादेव ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 नये पैनल को ध्वस्त Major action of Durg police against online betting) किया है. पुलिस ने पैनल संचालन करने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भोपाल के पारस अर्बन सोसायटी अरेरा कालोनी और तिलक नगर के दो अलग अलग मकानों में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे. दुर्ग पुलिस ने इन ठिकानों में दबिश देकर आरोपियों के पास से 12 नग लैपटॉप और 41 मोबाईल सहित करोड़ो रुपयों के लेनदेन से संबधित दस्तावेज भी बरामद किया गया है. Durg crime news
3 पैनलों का हुआ खुलासा,18 आरोपी गिरफ्तार: महादेव ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ अभियान के तहत अब तक 12 ब्रांच को ध्वस्त किया जा चुका है. ताजा मामले के तीनो ब्रांच एमपी के भोपाल से चलाये जा रहे थे. इसकी जानकारी लगने पर पुलिस की टीम भोपाल रवाना हुई. इसके बाद तीनों ब्रांच को रंगे हाथो ऑनलाइन सट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 18 आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप और 41 मोबाईल को बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में मेडिकल उपकरण कारोबारी के साथ धोखाधड़ी, खाते से निकाले करोड़ रुपए
बेरोजगार युवकों को अवैध कारोबार में किया शामिल: पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि "जसबीर सिंह और मुकेश सोनवानी नाम के युवकों द्वारा ब्रांच को संचालित किया जा रहा था. दोनो के कहने पर बेरोजगार युवकों ने इस अवैध कारोबार में शामिल हुए. पैनल संचालित करने वाले आरोपियों ने बेरोजगार युवक को पैसे का लालच देकर और टेलीग्राम के माध्यम से जॉब की वैकेंसी निकलकर इस कारोबार में शामिल किया था." उन्होंने ने बताया कि "12 घंटे काम करते थे और सिर्फ 15 से 20 हजार वेतन देते थे."
12 पैनल का हो चुका है खुलासा,1 करोड़ से अधिक की राशि फ्रीज: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "महादेव ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ अब तक 12 पैनलों को ध्वस्त करते हुए 71 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास 39 लैपटॉप और 160 मोबाइल समेत 1 करोड़ 34 लाख रुपयों को फ्रीज किया गया है. साथ ही अब तक 90 बैंक खातों को सीज किया गया है. भोपाल से गिरफ्तार आरोपियों में से महादेव बुक एप्प का संचालन करने वाले सटोरिये ज्यादातर युवा हैं. रुपयों के लालच में ये सभी इस अवैध कारोबार से जुड़कर काम कर रहे थे. ऑनलाईन सट्टे के विरुद्ध लगातार हो रहे कार्रवाई से अब सट्टेबाजों और उन्हें सरंक्षण देने वालों की कमर टूटते दिखाई दे रही है. लेकिन महादेव ऑनलाईन सट्टे का किंग सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर पूरा कारोबार संचालित कर रहा है।