ETV Bharat / state

kumhari bridge accident case :सड़क निर्माण कंपनी उठाएगी बच्ची का खर्च - रायल इंफ्रा कंपनी

kumhari bridge accident case कुम्हारी फ्लाईओव्हर ब्रिज हादसे में दो लोगों की मृत्यु के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की थी. इसी कड़ी में अब जिला कलेक्टर और एसपी ने हादसे में अपने माता पिता को खो चुकी बच्ची की परवरिश को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया. एसपी और कलेक्टर ने कंपनी से इस बारे में बात की और बच्ची को सहायता राशि देने को कहा. जिस पर कंपनी ने बच्ची की परवरिश का जिम्मा उठाने की बात कही है.Road construction company bear expenses of girl

kumhari bridge accident case
सड़क निर्माण कंपनी उठाएगी बच्ची का खर्च
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 10:05 AM IST

bhilai latest news
कुम्हारी ओव्हर ब्रिज से गिरी थी कार और बाइक

दुर्ग: bhilai latest news कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता पिता को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई का खर्चा निर्माण कंपनी उठाएगी. कंपनी रायल इंफ्रा कंपनी (Royal Infra Company) 15 लाख रुपए की राशि बच्ची को प्रदान देगी. जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसपी अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने को कहा. अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था. कंपनी की लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये.इस पर चर्चा के बाद प्रबंधन गुरुवार को 15 लाख रुपए की राशि प्रदान करने (Road construction company bear expenses of girl child ) करेगी.kumhari bridge accident case

एक ही समय में दो हादसे : कुम्हारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में 9 दिसबंर की रात बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई थी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक दंपती और उसकी 12 वर्षीय बेटी निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से सीधे नीचे आ गिरे. जिसके कारण मौके पर ही दंपति की ही मौत हो गई थी. वहीं बच्ची का गंभीर अवस्था में ईलाज जारी है. इस घटना के कुछ देर बाद उसी जगह दूसरी घटना तब घटी जब एक कार चालक भी इसी जगह आकर गिरा. कार का एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- कुम्हारी ओव्हर ब्रिज हादसे में पुलिस ने की गिरफ्तारी

हादसे के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत : इन दोनों घटनाओं के बाद कुम्हारी थाना पुलिस ने निर्माणाधीन कंपनी से जुड़े पांच लोगों के विरुद्ध धारा 304 और 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना को शुरू किया. इस मामले में कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पीयूष पाढ़ही को गिरफ्तार किया है. वहीं रॉयल इंफ्रा कंपनी के दो डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन,प्रोजेक्ट हेड अनिरुध जैन समेत प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मालिक की तलाश की जा रही है.

bhilai latest news
कुम्हारी ओव्हर ब्रिज से गिरी थी कार और बाइक

दुर्ग: bhilai latest news कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता पिता को खो चुकी अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई का खर्चा निर्माण कंपनी उठाएगी. कंपनी रायल इंफ्रा कंपनी (Royal Infra Company) 15 लाख रुपए की राशि बच्ची को प्रदान देगी. जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसपी अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने को कहा. अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था. कंपनी की लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये.इस पर चर्चा के बाद प्रबंधन गुरुवार को 15 लाख रुपए की राशि प्रदान करने (Road construction company bear expenses of girl child ) करेगी.kumhari bridge accident case

एक ही समय में दो हादसे : कुम्हारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में 9 दिसबंर की रात बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई थी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक दंपती और उसकी 12 वर्षीय बेटी निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से सीधे नीचे आ गिरे. जिसके कारण मौके पर ही दंपति की ही मौत हो गई थी. वहीं बच्ची का गंभीर अवस्था में ईलाज जारी है. इस घटना के कुछ देर बाद उसी जगह दूसरी घटना तब घटी जब एक कार चालक भी इसी जगह आकर गिरा. कार का एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- कुम्हारी ओव्हर ब्रिज हादसे में पुलिस ने की गिरफ्तारी

हादसे के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत : इन दोनों घटनाओं के बाद कुम्हारी थाना पुलिस ने निर्माणाधीन कंपनी से जुड़े पांच लोगों के विरुद्ध धारा 304 और 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना को शुरू किया. इस मामले में कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पीयूष पाढ़ही को गिरफ्तार किया है. वहीं रॉयल इंफ्रा कंपनी के दो डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन,प्रोजेक्ट हेड अनिरुध जैन समेत प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मालिक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 15, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.