दुर्ग: दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने सोने के दुकानों में नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले दो जोड़े बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों के जेवरात बरामद किए (Jewelery thief arrested in Durg ) हैं. ये गिरोह दुर्ग के अलावा रायपुर, धमतरी और बिलासपुर में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है.
यूपी से आकर लॉज में रुके थे आरोपी: दुर्ग के सहेली और महावीर ज्वेलर्स में ये महिलएं जेवर खरीदने के बहाने जाकर जेवरात पर हाथ साफ करती थी. पुलिस ने एक आभूषण व्यापारी की शिकायत पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें महिला ने बताया कि उसके साथ 3 और लोग इस वारदात शामिल हैं. जो लाखे लॉज में रुके हुए है. महिला के बताए जगह पर पुलिस ने दबिश देकर अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है. जिसमे दो जोड़े बंटी और बबली पकड़े गए हैं. पुलिस ने इस मामले में सुनीता देवी, संजय वर्मा, रेशमी और पिंटू खैरवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2.5 लाख के जेवर और मोबाइल बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर में क्यों टूट रहे दुकानों के ताले
लाखों के जेवर बरामद: पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि बंटी-बबली गिरोह के 4 सदस्यो को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोने के जेवर, दस्तावेज और मोबाइल बरामद किए गए हैं. ये गिरोह रायपुर में 2, बिलासपुर में 4 और धमतरी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. इस गिरोह में महिलाएं ही पूरी घटना को अंजाम दिया करती थी.