दुर्ग : जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में जामुल पुलिस ने भाजपा समर्थक विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने किसान की जमीन की बाउंड्री वॉल और दीवार को तोड़कर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था. एक साल तक इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपी विनोद सिंह से पूछताछ की जा रही है. जामुल थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि संग्राम चौक कैंप-1 के रहने वाले पीड़ित सुभाष चंद्र और शीतला मंदिर कैंप-2 के रहने वाले अजय जयसवाल ने अपने जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत 3 नवंबर 2018 को पुलिस से की थी, जिसके बाद से पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
आरोपी ने पीड़ित परिवार के साथ किया था विवाद
आरोपी विनोद सिंह ने इसी तरह पीड़िता लता सिंह और वोरा सुर्य नारायण मूर्ति की जमीन पर कब्जा कर उनके बोर , दीवार और बाउंड्री वॉल को तोड़फोड़ किया था. पीड़ित परिवार के मना करने पर आरोपी विनोद सिंह ने महेश सहित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विवाद किया था. दोनों मामले में विवादित भूमि के असली हकदार के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी मिलने पर यह साफ हुआ कि विवादित जमीन पीड़ितों की ही है. शिकायत सही पाए जाने पर भाजपा समर्थक विनोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: फर्जी बिल लगाकर खाकी को ठगने की कोशिश, आरोपी को तलाश रही पुलिस
प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बना रहा. पुलिस लगातार ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद कर रही है.