ETV Bharat / state

दुर्ग में ITI के छात्र ने खाई चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरान मौत - ITI student dies in Durg

दुर्ग में ITI के छात्र ने गलती से चूहे को मारने की दवा खा ली. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ITI student dies in Durg
दुर्ग में छात्र की मौत
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:08 PM IST

दुर्ग: भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में आईटीआई के छात्र ने चूहे को मारने की दवाई गलती से खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: रायपुर : पोहा पार्टी करने निकले 5 छात्रों की तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से गिरी, एक की मौत 4 घायल

आईआईटी छात्र की मौत: इस विषय में स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने इस विषय में बताया कि बालोद जिले के कजराबांधा के रहने वाला छात्र पुरंजन कुमार साहू ने 2 मई को धोखे से चूहा मारने की दवा खा ली.जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुरंजन साहू भिलाई के कोहका क्षेत्र में किराये में रहता था. वह कुरुद स्थित अग्रसेन आईटीआई में कोपा का प्रथम वर्ष का छात्र था.

पुलिस के मुताबिक पुरंजन जिस मकान में रहता था वहां चूहे काफी अधिक आते थे. जिससे परेशान होकर पुरंजन खुद बाजार से चूहों को मारने के लिए चूहामार दवाई लाया था. उसने नमकीन के साथ दवा को मिला कर रखा था और कुछ नमकीन अलग रख दिया था. मृतक पुरंजन को भूख लगने पर उसने पैकेट से नमकीन निकाला और खा लिया. इस दौरान वह भूल गया कि, वह जो नमकीन खा रहा है. उसमें चूहा मारने की दवा मिलाई हुई है. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने दोस्त को फोन करके बताया. उनके दोस्तों ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दुर्ग: भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में आईटीआई के छात्र ने चूहे को मारने की दवाई गलती से खा ली. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: रायपुर : पोहा पार्टी करने निकले 5 छात्रों की तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से गिरी, एक की मौत 4 घायल

आईआईटी छात्र की मौत: इस विषय में स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने इस विषय में बताया कि बालोद जिले के कजराबांधा के रहने वाला छात्र पुरंजन कुमार साहू ने 2 मई को धोखे से चूहा मारने की दवा खा ली.जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. गंभीर हालत में छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुरंजन साहू भिलाई के कोहका क्षेत्र में किराये में रहता था. वह कुरुद स्थित अग्रसेन आईटीआई में कोपा का प्रथम वर्ष का छात्र था.

पुलिस के मुताबिक पुरंजन जिस मकान में रहता था वहां चूहे काफी अधिक आते थे. जिससे परेशान होकर पुरंजन खुद बाजार से चूहों को मारने के लिए चूहामार दवाई लाया था. उसने नमकीन के साथ दवा को मिला कर रखा था और कुछ नमकीन अलग रख दिया था. मृतक पुरंजन को भूख लगने पर उसने पैकेट से नमकीन निकाला और खा लिया. इस दौरान वह भूल गया कि, वह जो नमकीन खा रहा है. उसमें चूहा मारने की दवा मिलाई हुई है. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने दोस्त को फोन करके बताया. उनके दोस्तों ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.