दुर्ग: भिलाई के खुर्सीपार जोन-2 स्थित शासकीय मिडिल स्कूल के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल परिसर में खेल रहा एक 6वीं कक्षा का छात्र सीमेंट की पाइप से घायल हो गया था. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.
दरअसल, मासूम दीप देवांगन शुक्रवार को सुबह जल्दी स्कूल चला गया. खेलने के दौरान स्कूल कैंपस में रखे सीमेंट की पाइप में दबने से वह घायल हो गया था. शिक्षकों ने उसे अस्पताल की जगह उसके दोस्तों के साथ घर भेज दिया.
मासूम के माता-पिता दोनों ही मजदूर हैं लिहाजा उस वक्त घर में कोई नहीं था. इसके बाद मासूम की हालत देखते हुए पड़ोसी ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही मासूम जिदंगी की जंग हार गया.
कारण बताओ नोटिस
स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारी को नहीं दी. वार्ड पार्षद ने जब DEO को फोन पर इसकी जानकारी दी तो आनन-फानन में DEO प्रवास सिंह बघेल स्कूल और मृतक छात्र के घर पहुंचे. मामले को देखते हुए DEO ने स्कूल के प्राचार्य एसके साहू और हेडमास्टर बीएस सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
खबर लगते ही मां की बिगड़ी तबीयत
कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर पाकर मां बेहोश हो गई. रो-रोकर उसकी हालत भी नाजुक है. उसे शाम को सेक्टर 9 हॉस्पिटल दाखिल कराया गया है.
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन 25 हजार की राशि परिवार को दे रहा है. कलेक्टेर ने जल्द ही बीमा की राशि पीड़ित परिवार को देने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पीड़ित परिवार स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.