ETV Bharat / state

दुर्गः अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का गुटखा जब्त - ILLEGAL GUTKHA

आरोपी साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है

अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:32 PM IST

दुर्ग : पुलिस ने अवैध गुटखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भटगांव के पास स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का गुटखा जब्त

दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन से 8 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया था. इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि साजिद खान नामक व्यक्ति अवैध रूप से गुटखे का कारोबार करता है. उसने अपने गोदाम में लाखों रुपए का गुटखा रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापेमारी कर करीब 95 बोरा गुटखा जब्त किया. इसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से गुटखा बनाने की साम्रगी भी जब्त की है. इसमें सुपारी, पाउडर, तम्बाकू और रेपर शामिल है. फिलहाल आरोपी साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस गुटखा माफियाओं की तलाश में जुट गई है.

दुर्ग : पुलिस ने अवैध गुटखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भटगांव के पास स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा जब्त किया है. इसकी अनुमानित कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध गुटखे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का गुटखा जब्त

दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन से 8 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया था. इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि साजिद खान नामक व्यक्ति अवैध रूप से गुटखे का कारोबार करता है. उसने अपने गोदाम में लाखों रुपए का गुटखा रखा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापेमारी कर करीब 95 बोरा गुटखा जब्त किया. इसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से गुटखा बनाने की साम्रगी भी जब्त की है. इसमें सुपारी, पाउडर, तम्बाकू और रेपर शामिल है. फिलहाल आरोपी साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस गुटखा माफियाओं की तलाश में जुट गई है.

Intro:दुर्ग पुलिस ने जेवरा सिरसा चौकी के भटगांव में प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा के अवैध जखीरा को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है....40 से 45 लाख के जर्दायुक्त गुटखे के गोदाम में दबिश में पुलिस ने गुटखा बनाने के सामग्री सहित 95 बोरो में भरा हुआ गुटखा बरामद किया है..... गोदाम को गुटखा कारोबारी ने किराए पर लिया हुआ था जहां से विगत 2 साल से इसी स्थान से जर्दायुक्त गुटखा पुरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे ...दुर्ग CSP विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे मुख्य आरोपी के खिलाफ धारा 188 सहित खाद्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है....Body:वीओ_दरअसल पुलिस को कल मुखबिर से सुचना मिली थी एक पिकअप वाहन में अवैध गुटखा सप्लाई की जा रही है सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक पिकअप वाहन में 8 बोर जर्दायुक्त गुटखा जप्त किये थे पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किये थे ...पकडे गए आरोपियों में नफीस अहमद,राजेश पांडा,मो.इस्माइल ,पंचम शील शामिल थे पुलिस गिरफ्तार किये आरोपियों से पूछताछ में बताया कि अवैध गुटखा का कारोबार कैम्प निवासी साजिद खान करता है और अवैध रूप से गोदाम में लाखो का गुटखा भी रखा है जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में छापामारी की गई तो जेवरा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक पुराने गोडाउन में भारी मात्रा में जर्दा युक्त गुटखा भरा हुआ है, पुलिस दबिश देकर गोडाउन के बाहर लगे ताले को तोड़कर भीतर प्रवेश किया, भीतर गुटखे के जखीरे को देख पुलिस के होश उड़ गए, गोडाउन के भीतर लगभग 95 बड़े बोरे में 40 से 45 लाख का गुटखा भरा हुआ है वही पुलिस को गुटखा बनाने में उपयोगी सुपारी,पाउडर,तम्बाखू और रेपर भी जप्त किया है पुलिस ने सभी सामग्रियों को अपने कब्जे में लेकर जांच जारी कर दी, जांच में पता चला की गोडाउन मालिक हर्षित जैन 2 साल पहले गुटखा कारोबारी साजिद खान ने किराए पर लिया हुआ था, कार्यवाही के वक्त खाद्य प्रशासन विभाग के फ़ूड सेफ्टी आफसर भी मौजूद थे, जेवरा सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत इस गिरोह की और भी तलाश जारी है, फिलहाल आरोपी साजिद खान पर पुलिस ने धारा 188 और खाद्य अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया है...मुख्य आरोपी साजिद खान पुलिस गिरफ्त से बाहर है, आरोपी साजिद खान को पहले भी अवैध रूप से गुटखा का कारोबार करते पुलिस ने गिरफ्तार किया था....पुलिस आगे भी इस गुटखा से जुड़े बड़े माफियाओं की तलाश में जुट गई है....

बाईट_विवेक शुक्ला,सीएसपी,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.