भिलाई: आने वाले त्यौहारों को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा है. वहीं कल मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजार में रंग बिरंगी राखी बहनों को आकर्षित (Huge crowd in markets of Rakshabandhan in bhilai)कर रही है. राखी त्यौहार को लेकर बढ़ी ग्राहकी से व्यापारियों में भी उत्साह दिख रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार में लोगों के आवाजाही से बाजार में रौनक है. रक्षाबंधन पर्व के लिए शहर के सुपेला मार्केट में भी भारी भीड़ है. वहीं चौक चौराहों पर भी दुकानदारों द्वारा राखी की बिक्री की जा रही है.
आगामी त्यौहारों को चलते बाजार में भीड़ बढ़ी: त्यौहारों को समीप देखते हुए अब लोगों ने सभी त्यौहारों को मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. लोगों के बीच तरह तरह की राखियों की मांग बनी हुई है. खास कर जिन बहनों के भाई दूर दराज में रहते हैं, वे सभी बहनें राखियां खरीद कर भाईयों के लिए डाक घर के माध्यम से राखी भेज रही हैं. कार्टून वाली राखियों के प्रति बच्चों का अधिक आकर्षण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: कोरबा में तिरंगा राखी की बढ़ी डिमांड
राखी बाजार गुलजार: व्यवसायियों के अनुसार इस वर्ष राखी बाजार (rakshabandhan 2022) में जमकर खरीदी होने का अनुमान है. आने वाले दिनों में बाजार में लोगों की और अधिक चहल पहल दिखने की संभावना है. रक्षाबंधन पर बाजार में एक से बढ़कर एक राखियां उपलब्ध है. जिसमें रेशम की डोरी से लेकर ब्रेसलेट, बच्चों के लिए कार्टून बनी राखियां, नग जड़ित राखियों के अलावा कई फैंसी राखियों की भरमार है. राखियों की दुकानें सजने से बाजार में रौनक बनी हुई है.
त्यौहारों के चलते ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी: राखी त्यौहार को लेकर ट्रेनों की टिकट काउंटर में भीड़ दिखने लगी है.हालात यह है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में जहां वेटिंग की स्थिति निर्मित है, वहीं इन दिनों लोकल ट्रेनें गिनती की चल रही है जिसके कारण यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दिनों बसों में भीड़ उमड़ने की स्थिति निर्मित होगी
ग्रामीण इलाकों के बाजार में दिखने लगी ग्राहकों की भीड़: अंचल के ग्रामीण इलाकों के नियमित बाजार एवं साप्ताहिक बाजार में भी राखियों की दुकानें सजी हुई हैं. जहां खरीदी करने भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. राखी बाजार के अलावा कपड़े सहित अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की बेहतर उपस्थिति बन रही है. पर्व को उत्साह के साथ मनाने के लिए लोगों ने खरीदी करना शुरू कर दिया है. आगामी दिनों में त्यौहारों के चलते लोगों की आवाजाही बढ़ने से यात्री वाहनों में भी अच्छी खासी भीड़ बढ़ने का अनुमान है.