ETV Bharat / state

दुर्ग में गृह मंत्री ने आइसोलेशन सेंटर का किया शुभारंभ - कोरोना

भिलाई के सेक्टर 6 स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निःशुल्क 150 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया. गृह मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ आइसोलेशन सेंटर में जाकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

Home Minister inaugurates Isolation Center in Durg
दुर्ग में गृह मंत्री ने आईसोलेशन सेंटर का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:29 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 11:13 AM IST

दुर्गः भिलाई के सेक्टर 6 स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निःशुल्क 150 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया. गृह मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ आइसोलेशन सेंटर में जाकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

दुर्ग में गृह मंत्री ने आईसोलेशन सेंटर का किया शुभारंभ

आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित लोगों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. आइसोलेशन सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग निगरानी के साथ ही भोजन, पानी और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं इस सेंटर का संचालन कलेक्टर की निगरानी में होगा. यहां 40 बिस्तरों में ऑक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध है. गृह मंत्री ने कहा कि पिछले साल इस भवन को तैयार किया गया था, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा था. वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा की.

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

टीका लगवाने की अपील

गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करें. करोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाएं. दो गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनशन में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए. वैक्सीन लगवाने में कोई डर नहीं होना चाहिए. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने कहा कि वे भी टीका लगवा चुके हैं, सभी अधिकारियों ने भी लगवाया है. उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं.

दुर्गः भिलाई के सेक्टर 6 स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निःशुल्क 150 बेड के कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया. गृह मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ आइसोलेशन सेंटर में जाकर सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

दुर्ग में गृह मंत्री ने आईसोलेशन सेंटर का किया शुभारंभ

आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमित लोगों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. आइसोलेशन सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग निगरानी के साथ ही भोजन, पानी और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं इस सेंटर का संचालन कलेक्टर की निगरानी में होगा. यहां 40 बिस्तरों में ऑक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध है. गृह मंत्री ने कहा कि पिछले साल इस भवन को तैयार किया गया था, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा था. वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा की.

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

टीका लगवाने की अपील

गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पालन करें. करोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाएं. दो गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनशन में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए. वैक्सीन लगवाने में कोई डर नहीं होना चाहिए. इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने कहा कि वे भी टीका लगवा चुके हैं, सभी अधिकारियों ने भी लगवाया है. उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.