भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहा और कॉपर चोरी करने के लिए चोरों ने नया तरकीब खोच निकाला है. चोर अब प्लांट में चोरी करने के लिए गाड़ी को मॉडीफाइड करना शुरु कर चुके हैं. चोरी की नई तरकीब का खुलासा तब हुआ जब बीएसपी के अंदर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान ऐसी एक कार को पकड़ा, जिसकी डिग्गी मोडिफाइड की हुई थी. कार की डिग्गी मोडिफाइड होने से एक तो स्पेश ज्यादा हो गई दूसरे उसमें कोई सामान छिपाना भी आसान हो गया था. पुलिस ने जांच के दौरान जब कार को चेक किया तो उस कार से 170 किलो कॉपर वायर बरामद हुआ. पकड़े गए तार की कीमत लाखों में है.
सीआईएसएफ को हुआ शक: भिलाई स्टील प्लांट के भीतर चेकिंग के लिए तैनात जवानों को एक कार पर पहले शक हुआ. जवानों ने कार को रुकवाकर चेक किया लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. जान कार को छोड़ने ही वाले थे कि कार में एक गुप्त केबिन नजर आया. जवानों ने तुरंत इस बात की खबर अपने अफसरों को दी. अफसरों की मौजूदगी में कार की गुप्त डिग्गी को खोला गया. डिग्गी खोलने के बाद उसमें से 170 किलो कॉपर वायर बरामद हुआ. पकड़ा गया कॉपर वायर स्टील प्लांट में इस्तेमाल होता है और काफी महंगा बिकता है. जवानों ने जब उसकी गेट पास चेक कि तो पता चला कि उसने फर्जी गेट पास किसी और के नाम पर बना रखा था.
पहले भी हो चुकी है चोरी की वारदात: भिलाई स्टील प्लांट में इससे पहले भी चोरी की वारदातें होती रही हैं. कई बार चोर पकड़े जाते हैं कई बार वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. प्लांट के मजदूर भी कई बार सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं. कार से चोरी की वारदात पकड़े जाने के बाद से सीआईएसएफ के जवान सतर्क हो गए हैं और जाने जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग सख्ती से करने लगे हैं