दुर्ग: देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं, प्रदेश के दुर्ग जिले में दिन का तापमान 46 डिग्री पहुंच गया (Heat wave warning in Durg) है. अभी तापमान के और ज्यादा बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे है. गर्मी ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक गर्म हवा चलती रहती है. जबकि दोपहर को हवा झुलसा देने वाली हो रही है. दुर्ग जिले में नौतपा के बाद लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद थी, लेकिन नौतपा समाप्त होने के बाद तो और प्रचंड गर्मी पड़ने लगी हैं.
लोगों को लू की चेतावनी: मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवा से दुर्ग ही नहीं बल्कि पूरा संभाग लू की चपेट में आ गया है. जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान लगभग 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. लोगों को लू से बचने के लिए लगातार चेतावनी जारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरिया के सीतामढ़ी में संतों ने प्रचंड धूप में किया यज्ञ , जानिए क्यों ?
स्वास्थ्य अधिकारी की सलाह: दुर्ग जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जेपी मेश्राम ने बताया ने कि "गर्मी अचानक से बहुत बढ़ गई है. इस भीषण गर्मी में सभी अपने शरीर को हाइड्रेट रखें क्योंकि बॉडी को एडजस्ट करने में तकलीफ होती है. इतनी गर्मी में लोग बाहर निकलते हैं. दोपहर में लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. बाहर निकलने से पहले सर को कपड़े से ढ़ककर बाहर निकलें. गर्मी का हाई अलर्ट जारी होने के बाद से ही जिला अस्पताल में गर्मी की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है". मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि "घर से बाहर निकलते हैं तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकलें ताकि शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. समय-समय पर मट्ठा, लस्सी, नींबू पानी, गन्ने का रस आदि जैसे तरल पदार्थ शरीर में लेते रहें, जिससे स्वास्थ बेहतर रहेगा".