दुर्ग: स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा शुक्रवार को दुर्ग के कचांदूर स्थित सीएम मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां जिला प्रशासन व सीएम मेडिकल कॉलेज के प्रबधन के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर हाईकमान द्वारा मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो पंजाब के कैप्टन अमरिंदर की तरह बीजेपी नेताओं से नहीं जाऊंगा मिलने. कुछ भी हो जाए, कांग्रेस में ही रहूंगा. स्वास्थ्य मंत्री ने शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए छात्रों के हितों को देखते हुए राज्य सरकार ने सीएम मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण किया है.
कुछ दिन पहले कुछ और ही थे सुर
इधर, छत्तीसगढ़ में बन रहे तमाम राजनीतिक समीकरणों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा था कि टीम का खिलाड़ी एक न एक दिन कप्तान तो बनना चाहता ही है. इसमें क्या बुराई है. वहीं उन्होंने हालिया दिये अपने एक बयान में कहा था कि बिटिया की शादी में थोड़ा धैर्य तो रखना ही पड़ता है. लेकिन सबकुछ समय पर, समय से और सटीक हो ही जाता है. इस बयान से उन्होंने यह तो साफ कर दिया था कि वे धैर्य धारण किये हुए हैं. अब देखना यह है कि विधायकों का यह दिल्ली दौरा आखिरकार क्या रंग लाता है.