दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. संक्रमण की रफ्तार तेज है. कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. वर्तमान में रायपुर के बाद दुर्ग जिले में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. जिला प्रशासन ने ट्रेन और बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. जिसके मद्देनजर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में भी बाहर से आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जा रहा है. टेस्ट के बाद ही लोगों को रेलवे स्टेशन से बाहर जाने दिया जा रहा है.
CM भूपेश का PM मोदी को खत, केंद्र और राज्य को एक ही दर पर वैक्सीन की मांग
यात्रियों के हो रहे टेस्ट
भिलाई पावर हाउस स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. स्टेशन में प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है. जिसमें 1 से 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान भी हो रही है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर यात्रियो के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है. पॉजिटिव मरीजों को खुद की व्यवस्था से अस्पताल या होम आइसोलेशन पर जाना पड़ रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
कोरबा से अच्छी खबर: कोरोना जांच में लगभग 91 प्रतिशत सैंपल निगेटिव
भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग तैनात
भिलाई पावर हाउस स्टेशन में मौजूद डॉक्टर तुषार वर्मा ने बताया कि जो भी यात्री ट्रेन से यात्रा करके पहुंचते है उनको पुलिस विभाग के सहयोग से टेस्टिंग के लिए स्टॉल में भेजकर उनका टेस्ट किया जाता है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उनको दवाई किट और शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहने में सलाह दी जाती है.