दुर्ग: भिलाई सिविक सेंटर (CC) स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में लगभग 80 लाख रुपए का गबन करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी रोहन कनौजिया शराब दुकानों में मेन पॉवर सप्लाई का काम करता है. उसे पहले ही पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अब भिलाई नगर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले सेल्समैन गौरव देशलहरे को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: अंग्रेजों ने भी नहीं जलाया रात में बहू बेटियों का शव: शिवकुमार डहरिया
पिछले दिनों भिलाई में सिविक सेंटर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान से 80 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया था. जिसमें ऑडिट के बाद शराब दुकान में की गई गड़बड़ी की शिकायत भिलाई नगर थाना पुलिस ने दर्ज की थी. वहीं अचानक भिलाई से शराब दुकान के मैनेजर और सेल्समैन दोनों संदिग्ध रूप से गायब हो गए थे.
दोनों को इस गड़बड़ी का संदिग्ध आरोपी मानते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी. 8 सितंबर को मैनेजर रोहन कनौजिया को पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था. महीने भर से फरार चल रहे सेल्समैन गौरव देशलहरे को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शराब दूकान में हेराफेरी करना स्वीकार किया है. वहीं पुलिस अब शासकीय सम्पत्ति में हेराफेरी की धारा 408 के तहत कार्रवाई कर रही है.