भिलाई : निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों में उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिये प्रदेश स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर को समय प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई Government Industrial Training Institute Bhilai और लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 A मार्केट Livelihood College Sector 6 भिलाई में किया जाएगा. देश के कई राज्यों में 70 निजी नियोजक संस्थानों में उपलब्ध 42050 पदों को भरने के लिये वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा.Golden opportunity for unemployed in Bhilai
कहां पर होंगी भर्तियां : जिसमें शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पावर हाउस भिलाई में - एप्पारेल, बैंकिग एंड फाइनेंशियल आईटी-आईटीस, बीपीओ-टी, मल्टी सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भर्तियां की जाएगी. लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ए मार्केट भिलाई में रिटेल, सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर इलेक्ट्रॉनिक्स, हॉस्पिटॉलिटी सेक्टर के पदों के लिये भर्तियां की जाएगी.
ये भी पढ़ें- भिलाई में फिर से शुरु हुई सिटी बस सेवा
कैसे करें आवेदन :रोजगार मेला में केवल वे आवेदक सम्मिलित हो सकते है जिन्होंने गूगल फार्म के माध्यम से पूर्व में आवेदन प्रेषित किया है.रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट और गुगल लिंक bit-ly@Jobfair&application पर प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक आवेदक दिनांक -21 दिसंबर दिन-बुधवार, समय प्रातः -10ः30 बजे स्थल पर अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति और 02 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ पर उपस्थित हो सकते हैं.