ETV Bharat / state

ganesh chaturthi 2022 दुर्ग भिलाई में गणपति पूजा की तैयारियां पूरी - मिट्टी से बनी बप्पा की मूर्तियों की डिमांड

ganesh chaturthi 2022 दुर्ग भिलाई में गणपति पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मूर्ति बाजार में मिट्टी से बनी बप्पा की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा है. कोरोना के कारण दो साल तक गणपति पूजा फीकी रही थी. लेकिन इस बार जोर शोर से लोग बप्पा की पूजा करने की तैयारी कर चुके हैं.ganpati puja preparation in durg bhilai

ganesh chaturthi 2022
दुर्ग भिलाई में गणपति पूजा की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:10 PM IST

दुर्ग: (ganesh chaturthi 2022) दुर्ग भिलाई में गणपति पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना की वजह से दो साल तक गणेश उत्सव फीका रहा. लेकिन इस बार गणेशोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है (ganpati puja preparation in durg bhilai). दुर्ग भिलाई में गणपति पंडाल सज चुके हैं. बाजार में भी काफी चहल पहल देखी जा रही (durg bhilai ganesh festival) है.

भगवान गणेश की मूर्तियों से सजा बाजार: दुर्ग भिलाई में भगवान गणेश की मूर्तियों का बाजार सज चुका है. सबसे ज्यादा मिट्टी और गोबर से बनी मूर्तियों की डिमांड है. इसके अलावा और कई तरह की मूर्तियां बाजार में बिक रही है (ganesh festival in chhattisgarh).

मिट्टी की मूर्तियां खरीद रहे लोग: पर्यावरण संरक्षण और जल प्रदूषण को लेकर लोगों में काफी जागरुकता आई है. यही वजह है कि इस बार गणेश उत्सव पर दुर्ग के बाजारों में मिट्टी की मूर्तियों की मांग ज्यादा है. लोग मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीद रहे हैं. मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री को लेकर मूर्तिकारों में अच्छे व्यापार को लेकर उम्मीद जगी है. मूर्तिकारों को अच्छी कमाई होने की आशा है.

ये भी पढ़ें: भगवान गणेश के महागणाधिपति स्वरूप की पूजा का महत्व

दुर्ग भिलाई में यहां बिक रही भगवान गणेश की प्रतिमा: दुर्ग भिलाई में कई जगहों पर मूर्तियों की दुकान सजी है. भिलाई का सुपेला बाजार, पावर हाउस, टाउनशिप सेक्टर 6 में मूर्तियों की दुकान लगाई गई है. यहां बाप्पा की मूर्तियां बिक रही है. इसी प्रकार दुर्ग में मूर्ति विक्रेताओं ने गौरव पथ और महिला समृद्धि सब्जी बाजार के पास गणपति मूर्तियों की दुकान लगाई है. इसके अलावा हिन्दी भवन के पास भगवान गणेश की मूर्तियों की स्टॉल लगाई है. लालबाग के राजा से लेकर सिद्धिविनायक की मूर्तियां लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रही है. मूर्तियों की दुकान में अलग अलग प्रकार की फैंसी मूर्तियां भी उपलब्ध है. भगवान गणेश की हर रेंज की मूर्तियों से बाजार सजा पड़ा है.

दुर्ग: (ganesh chaturthi 2022) दुर्ग भिलाई में गणपति पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना की वजह से दो साल तक गणेश उत्सव फीका रहा. लेकिन इस बार गणेशोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है (ganpati puja preparation in durg bhilai). दुर्ग भिलाई में गणपति पंडाल सज चुके हैं. बाजार में भी काफी चहल पहल देखी जा रही (durg bhilai ganesh festival) है.

भगवान गणेश की मूर्तियों से सजा बाजार: दुर्ग भिलाई में भगवान गणेश की मूर्तियों का बाजार सज चुका है. सबसे ज्यादा मिट्टी और गोबर से बनी मूर्तियों की डिमांड है. इसके अलावा और कई तरह की मूर्तियां बाजार में बिक रही है (ganesh festival in chhattisgarh).

मिट्टी की मूर्तियां खरीद रहे लोग: पर्यावरण संरक्षण और जल प्रदूषण को लेकर लोगों में काफी जागरुकता आई है. यही वजह है कि इस बार गणेश उत्सव पर दुर्ग के बाजारों में मिट्टी की मूर्तियों की मांग ज्यादा है. लोग मिट्टी से बनी मूर्तियों को खरीद रहे हैं. मिट्टी की मूर्तियों की बिक्री को लेकर मूर्तिकारों में अच्छे व्यापार को लेकर उम्मीद जगी है. मूर्तिकारों को अच्छी कमाई होने की आशा है.

ये भी पढ़ें: भगवान गणेश के महागणाधिपति स्वरूप की पूजा का महत्व

दुर्ग भिलाई में यहां बिक रही भगवान गणेश की प्रतिमा: दुर्ग भिलाई में कई जगहों पर मूर्तियों की दुकान सजी है. भिलाई का सुपेला बाजार, पावर हाउस, टाउनशिप सेक्टर 6 में मूर्तियों की दुकान लगाई गई है. यहां बाप्पा की मूर्तियां बिक रही है. इसी प्रकार दुर्ग में मूर्ति विक्रेताओं ने गौरव पथ और महिला समृद्धि सब्जी बाजार के पास गणपति मूर्तियों की दुकान लगाई है. इसके अलावा हिन्दी भवन के पास भगवान गणेश की मूर्तियों की स्टॉल लगाई है. लालबाग के राजा से लेकर सिद्धिविनायक की मूर्तियां लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रही है. मूर्तियों की दुकान में अलग अलग प्रकार की फैंसी मूर्तियां भी उपलब्ध है. भगवान गणेश की हर रेंज की मूर्तियों से बाजार सजा पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.