ETV Bharat / state

कोरोना से 10 दिन में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - कोरोना अपडेट

दुर्ग जिले में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है. एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है. 10 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा परिवार तबाह हो गया है.

Four people of the same family die from Corona in Durg district
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 10:39 PM IST

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की कोरोना ने जान ले ली. वहीं दो बच्चे और उनकी मां कोरोना संक्रमित है. एक बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद मौत हुई है.

four-people-of-the-same-family-die-from-corona-in-durg-district
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

भिलाई के टाऊनशिप के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत पहले संक्रमित हुए. कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई. इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत संक्रमण की चपेट में आए. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया. इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत और छोटे बेटे मनीष रावत की 25 मार्च की मौत हो गई.

अब मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.

जिला प्रशासन सख्त

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. बिना मास्क के बाहर आने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं पहनने वालो पर जुर्माना की राशि 200 से बढ़कर 500 रुपये कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद दुर्ग जिला हॉटस्पॉट बना गया है. जहां सबसे से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान

दुर्ग में गुरुवार को सबसे ज्यादा 913 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3666 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4891 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

गुरुवार के आंकड़े-

नए केस2,419
अस्पताल से डिस्चार्ज37
कुल एक्टिव केस13,318
मौत14
कुल मौत4026
टेस्ट38,610

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 25 मार्च-2,419 केस मिले
  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले

रायपुर में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ समेत रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर जोन क्रमांक 18 के अंदर आने वाले अविनाश प्राइड आवासीय कॉलोनी हीरापुर में 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

भिलाई के व्यापारी चलाएंगे 'नो मास्क, नो सामान' अभियान

बिलासपुर में भी धारा 144

बिलासपुर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. आगामी आदेश तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी. गाइडलाइन में कहां गया है कि होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी.

आयोजनों पर रोक

बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की कोरोना ने जान ले ली. वहीं दो बच्चे और उनकी मां कोरोना संक्रमित है. एक बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद मौत हुई है.

four-people-of-the-same-family-die-from-corona-in-durg-district
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

भिलाई के टाऊनशिप के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत पहले संक्रमित हुए. कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई. इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत संक्रमण की चपेट में आए. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया. इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत और छोटे बेटे मनीष रावत की 25 मार्च की मौत हो गई.

अब मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रुपए जुर्माना

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.

जिला प्रशासन सख्त

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. बिना मास्क के बाहर आने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क नहीं पहनने वालो पर जुर्माना की राशि 200 से बढ़कर 500 रुपये कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद दुर्ग जिला हॉटस्पॉट बना गया है. जहां सबसे से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान

दुर्ग में गुरुवार को सबसे ज्यादा 913 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3666 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4891 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

गुरुवार के आंकड़े-

नए केस2,419
अस्पताल से डिस्चार्ज37
कुल एक्टिव केस13,318
मौत14
कुल मौत4026
टेस्ट38,610

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 25 मार्च-2,419 केस मिले
  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले

रायपुर में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ समेत रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रायपुर जोन क्रमांक 18 के अंदर आने वाले अविनाश प्राइड आवासीय कॉलोनी हीरापुर में 38 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

भिलाई के व्यापारी चलाएंगे 'नो मास्क, नो सामान' अभियान

बिलासपुर में भी धारा 144

बिलासपुर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. आगामी आदेश तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी. गाइडलाइन में कहां गया है कि होली मिलन या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति आगामी आदेश तक नहीं होगी.

आयोजनों पर रोक

बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसके तहत पर्यटन स्थलों में लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं रैली, प्रदर्शन समेत तमाम आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.