दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में 8 दिनों बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ डीके सतपथी भोपाल से दुर्ग के खुड़मुड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने चश्मदीद गवाह 11 साल के दुर्गेश सोनकर से पूरे मामले की फिर से जानकारी ली.
इस हत्याकांड में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इस हत्याकांड और बयानों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले मृतकों के परिचित हैं. जांच जमीन विवाद या अवैध संबंध के एंगल से भी की जा रही है. घटना करीब तड़के 3:30 से 4 बजे के बीच की है, जब हमेशा की तरह दुलारी बाई सोनकर सब्जी बेचने रायपुर शास्त्री बाजार गई थी.
लेकिन घटना वाले दिन बाजार जाने में लेट होने पर कीर्तिन ने अपने पति रोहित सोनकर को देखने के लिए बेटे दुर्गेश को भेजा, लेकिन बेटे के नहीं आने पर वो खुद देखने गई. आरोपियों ने कीर्तिन सोनकर के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक बालाराम, दुलारी बाई, रोहित सोनकर के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. तीनों के शव को हत्या कर पानी की टंकी में फेंक दिया गया था. शव को उठाने के लिए एक से अधिक लोगों की जरूरत पड़ी. पूरे मामले की जांच फिलहाल जारी है.
पढ़ें: खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पालेंगे सीएम, उठाएंगे सारा खर्च
फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहले भी अनसुलझे मामले की कर चुके हैं जांच
डॉ डीके सतपथी इससे पहले प्रदेश के दो अन्य अनसुलझे मामलों की जांच कर चुके हैं. जून 2017 में वे चर्चित छानपैरी हत्याकांड की जांच के लिए आए थे. वर्तमान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के माता-पिता पर हुए हमले की जांच के लिए भी वे पहुंचे थे. वहीं खम्हरिया वीआईपी स्टेट कॉलोनी में भी भीमा मंडावी की बेटी मोना मंडावी की संदिग्ध मौत के मामले में उन्हें फॉरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में बुलाया गया था. राज्य पुलिस अक्सर अनसुलझे मामलों में डॉक्टर सतपथी की मदद लेती है.
पढ़ें: खुड़मुड़ा हत्याकांड: पुलिस के हाथ खाली, सीबीआई जांच से सरकार का इनकार
क्या है पूरी घटना ?
21 दिसंबर सोमवार को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाला गया. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.
आरोपी का स्केच जारी
घटना में 11 साल का नाबालिग घायल हुआ था, वही इस पूरी वारदात का अकेला गवाह है. पुलिस ने आरोपियों का स्केच जारी किया है. ये स्केच 11 वर्षीय नाबालिग ने बनवाया है. दुर्ग आईजी और एसपी के नेतृत्व में तकरीबन आधा दर्जन टीमों का गठन किया है. अलग-अलग बिंदुओं को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है.
सीएम ने पीड़ित परिवार के बच्चों की ली जिम्मेदारी
खुड़मुड़ा हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ये घोषणा की थी. इसके साथ ही चारों बच्चों की एक-एक लाख रुपए की एफडी भी सरकार कराएगी. जो बच्चों का पालन-पोषण करेगा, उसे एक लाख रुपए की मदद भी सरकार की तरफ से मिलेगी. परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें से एक घायल है.
सीबीआई जांच से इनकार
घटना की सीबीआई जांच से सीएम भूपेश बघेल ने इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि ये मेरे क्षेत्र का मामला है. पीड़ित परिवार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में तत्परता से काम कर रही है.
बीजेपी सांसद ने की थी सीबीआई जांच की मांग
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने की भी बात कही थी. विधानसभा में मुद्दा गूंजने के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.