दुर्ग: बीती रात पाटन ब्लॉक के घुघवा गांव में दो पक्षों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के साथ सरपंच व अन्य लोग का आपसी रंजिश के चलते विवाद (fighting between sarpanch and villagers in Durg) हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस टीम को ही घेर लिया, जिससे विवाद और बढ़ता चला गया. पुलिस की मौजूदगी में ही गांववालों ने सरपंच के भाई की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. Durg crime news
क्या है पूरा मामला: गुरुवार की रात करीब एक बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर टीआई सहित आला अफसर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस विवाद के कारणों का पता लगा रही है. सरपंच भानू सोनकर और गांव के कुछ लोगों के बीच मनरेगा में काम करने को लेकर आपसी विवाद था. जिसे लेकर दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हुआ. सरपंच और ग्रामीणों के बीच गाली गलौज और मारपीट भी हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Turtle smuggling in Durg: दुर्ग में कछुआ तस्करी, 6 आरोपी गिरफ्तार
मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी: अमलेश्वर पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस ने हंगामा करने वाले और कार में आगजनी के लिए उकसाने वाले की पातासाजी कर रही है.