ETV Bharat / state

ETV Bharat news Impact: अब दुर्ग में पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से नहीं वसूली जाएगी टोल - दुर्ग में पासिंग सीजी 7

Durg News दुर्ग में पासिंग सीजी 7 के वाहनों से अब टोल वसूली नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने बैठक के बाद अहम निर्देश जारी किया.

passingToll not Will be collected in Durg
दुर्ग में पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से नहीं वसूली जाएगी टोल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 11:05 PM IST

पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से नहीं वसूली जाएगी टोल

दुर्ग: दुर्ग जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एक्शन लिया है. कलेक्टर ने टोल प्रबंधन की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं करने का निर्देश दिया है. यानी कि अब सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी-7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगा. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने एनएचआई और टोल प्रबंधन की बैठक लेकर टोल टैक्स की वसूली नहीं करने के निर्देश दिए है. दरअसल, प्रदेश में सरकार बदलते ही टोल प्रबंधन दुर्ग पासिंग सीजी-7 वाहनों से टोल की वसूली करने लगा था. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य वीओटी अंर्तगत राष्ट्रीय राज्य मार्ग-6 के 308.600 किलो मीटर दुर्ग बायपास सेक्शन में सीजी-7 वाहनों से टोल शुल्क वसूली करने के संबंध में बैठक बुलाई थी.

''दुर्ग से राजनांदगांव लोकल गाड़ी चलता है. वहां कुछ दिनों से टोल वसूली बंद कर दिया गया था, लेकिन टोल प्रबंधन की ओर से फिर से टोल लेने का निर्णय लिया था, लेकिन बैठक के बाद हम लोगों ने टोल प्रबंधन से बात किया गया. उन्हें कहा गया है कि स्थानीय लोगों से टोल ना लिया जाए. उन्होंने टोल नहीं लेने को लेकर सहमति दिया है.'' -पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला कलेक्टर

इस बैठक में चर्चा हुई कि लोकल पासिंग वाहनों से टोल वसूली पर विवाद हो रहा है. लोकल वाहन चालकों को सहुलियत मिलनी चाहिए. कलेक्टर ने इस मामले में कहा है कि सीजी-7 पासिंग वाहनों को फ्री रखा जाएगा.

सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ में कानून टाइट रखने की दी हिदायत, पीएम आवास योजना को लेकर कही बड़ी बात
मंत्री केदार कश्यप का राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना, बीजेपी को बताया कमिटमेंट वाली पार्टी
छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी डबल इंजन की सरकार, साय कैबिनेट में अनुभव और ऊर्जा का समावेश: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से नहीं वसूली जाएगी टोल

दुर्ग: दुर्ग जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एक्शन लिया है. कलेक्टर ने टोल प्रबंधन की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं करने का निर्देश दिया है. यानी कि अब सीजी 7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, जिले के नेहरू नगर बायपास टोल प्लाजा से दुर्ग पासिंग सीजी-7 की गाड़ियों से टोल वसूली नहीं की जाएगा. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने एनएचआई और टोल प्रबंधन की बैठक लेकर टोल टैक्स की वसूली नहीं करने के निर्देश दिए है. दरअसल, प्रदेश में सरकार बदलते ही टोल प्रबंधन दुर्ग पासिंग सीजी-7 वाहनों से टोल की वसूली करने लगा था. कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ राज्य वीओटी अंर्तगत राष्ट्रीय राज्य मार्ग-6 के 308.600 किलो मीटर दुर्ग बायपास सेक्शन में सीजी-7 वाहनों से टोल शुल्क वसूली करने के संबंध में बैठक बुलाई थी.

''दुर्ग से राजनांदगांव लोकल गाड़ी चलता है. वहां कुछ दिनों से टोल वसूली बंद कर दिया गया था, लेकिन टोल प्रबंधन की ओर से फिर से टोल लेने का निर्णय लिया था, लेकिन बैठक के बाद हम लोगों ने टोल प्रबंधन से बात किया गया. उन्हें कहा गया है कि स्थानीय लोगों से टोल ना लिया जाए. उन्होंने टोल नहीं लेने को लेकर सहमति दिया है.'' -पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला कलेक्टर

इस बैठक में चर्चा हुई कि लोकल पासिंग वाहनों से टोल वसूली पर विवाद हो रहा है. लोकल वाहन चालकों को सहुलियत मिलनी चाहिए. कलेक्टर ने इस मामले में कहा है कि सीजी-7 पासिंग वाहनों को फ्री रखा जाएगा.

सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ में कानून टाइट रखने की दी हिदायत, पीएम आवास योजना को लेकर कही बड़ी बात
मंत्री केदार कश्यप का राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना, बीजेपी को बताया कमिटमेंट वाली पार्टी
छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी डबल इंजन की सरकार, साय कैबिनेट में अनुभव और ऊर्जा का समावेश: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.