ETV Bharat / state

दुर्ग: दो युवती से दुष्कर्म के दोषी बैगा को आजीवन कारावास, फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:04 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:36 AM IST

दुर्ग की फास्ट ट्रैक अदालत ने 2 युवतियों से झाड़-फूंक के नाम पर रेप करने वाले बैगा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बैगा ने इलाज के दौरान युवतियों को प्रसाद में नशे की दवा खिलाकर घटना को अंजाम दिया था.

Elderly accused of raping two young girl
बैगा को आजीवन कारावास की सजा

दुर्ग: झाड़-फूंक के नाम पर दो युवतियों से दुष्कर्म के दोषी बैगा को दुर्ग कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आदालत ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी बैगा को दोषी पाया. जिसके बाद आजीवन कारावास का फैसला सुनाया गया. फैसला फास्ट ट्रैक न्यायाधीश मधु तिवारी की अदालत में सुनाया गया. घटना लगभग ढाई साल पहले नेवई थाना इलाके की है. आरोपी का नाम अर्जुन सिंह ठाकुर है. उसकी उम्र फिलहाल 60 साल के करीब है. वह ग्राम ठेका कापसीडीह राजिम का रहने वाला है.

पढ़ें: कोरबा: युवती से शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण, अपराध दर्ज

क्या है घटनाक्रम

एक दिन बैगा अपनी बेटी के घर गया था. पड़ोस में एक युवती का परिवार रहता है. युवती के माथे पर खुजली होने की शिकायत थी. बैगा अर्जुन सिंह ने इसका इलाज झाड़-फूंक से करने का दावा किया था. युवती के पिता ने इलाज शुरू करने की इजाजत दी थी. दो-तीन महीने बाद झाड़-फूंक का लाभ होता देख युवती के पिता ने इसकी जानकारी अपने जीजा को दी थी. जीजा की बेटी के पैर में भी सूजन की परेशानी थी. कई जगहों पर इलाज कराने पर भी उसे लाभ नहीं मिल रहा था. इस पर वह मामा के घर कथित बैगा से इलाज कराने आई थी.

11 फरवरी 2016 को बैगा अर्जुन सिंह युवती के घर पहुंचा. उसने दोनों युवतियों को झाड़-फूंक के लिए श्मशान घाट ले जाने की बात कही. साथ ही कहा कि युवतियों के अलावा कोई भी उनके साथ नहीं आएगा. श्मशान पहुंचने पर बैगा ने झाड़-फूंक करने के बाद प्रसाद के रूप में चावल और बंदन खाने को दिया. साथ ही उन्हें जमीन पर लेट जाने को कहा. प्रसाद खाने के बाद दोनों युवतियां मौके पर बेहोश हो गईं.

पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन के नए गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य

कोर्ट ने आरोप सही पाया

बैगा ने दो युवतियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. बेहोश होने के कारण युवतियां विरोध भी नहीं कर सकीं. घर आकर दोनों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी. जिसके बाद परिवार ने युवतियों के साथ मिलकर मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया था. 14 फरवरी 2016 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. युवतियों को दिए गए प्रसाद का रासायनिक परीक्षण कराए जाने पर उसमें नींद की दवा एल्प्राजोलम के मिक्स होने की पुष्टि हुई. अदालत ने फैसला सुनाते हुए बैगा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

दुर्ग: झाड़-फूंक के नाम पर दो युवतियों से दुष्कर्म के दोषी बैगा को दुर्ग कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आदालत ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी बैगा को दोषी पाया. जिसके बाद आजीवन कारावास का फैसला सुनाया गया. फैसला फास्ट ट्रैक न्यायाधीश मधु तिवारी की अदालत में सुनाया गया. घटना लगभग ढाई साल पहले नेवई थाना इलाके की है. आरोपी का नाम अर्जुन सिंह ठाकुर है. उसकी उम्र फिलहाल 60 साल के करीब है. वह ग्राम ठेका कापसीडीह राजिम का रहने वाला है.

पढ़ें: कोरबा: युवती से शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण, अपराध दर्ज

क्या है घटनाक्रम

एक दिन बैगा अपनी बेटी के घर गया था. पड़ोस में एक युवती का परिवार रहता है. युवती के माथे पर खुजली होने की शिकायत थी. बैगा अर्जुन सिंह ने इसका इलाज झाड़-फूंक से करने का दावा किया था. युवती के पिता ने इलाज शुरू करने की इजाजत दी थी. दो-तीन महीने बाद झाड़-फूंक का लाभ होता देख युवती के पिता ने इसकी जानकारी अपने जीजा को दी थी. जीजा की बेटी के पैर में भी सूजन की परेशानी थी. कई जगहों पर इलाज कराने पर भी उसे लाभ नहीं मिल रहा था. इस पर वह मामा के घर कथित बैगा से इलाज कराने आई थी.

11 फरवरी 2016 को बैगा अर्जुन सिंह युवती के घर पहुंचा. उसने दोनों युवतियों को झाड़-फूंक के लिए श्मशान घाट ले जाने की बात कही. साथ ही कहा कि युवतियों के अलावा कोई भी उनके साथ नहीं आएगा. श्मशान पहुंचने पर बैगा ने झाड़-फूंक करने के बाद प्रसाद के रूप में चावल और बंदन खाने को दिया. साथ ही उन्हें जमीन पर लेट जाने को कहा. प्रसाद खाने के बाद दोनों युवतियां मौके पर बेहोश हो गईं.

पढ़ें: अगर शादी की हो रही तैयारी तो पढ़ें प्रशासन के नए गाइडलाइन, अब अनुमति लेना अनिवार्य

कोर्ट ने आरोप सही पाया

बैगा ने दो युवतियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. बेहोश होने के कारण युवतियां विरोध भी नहीं कर सकीं. घर आकर दोनों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी थी. जिसके बाद परिवार ने युवतियों के साथ मिलकर मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया था. 14 फरवरी 2016 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. युवतियों को दिए गए प्रसाद का रासायनिक परीक्षण कराए जाने पर उसमें नींद की दवा एल्प्राजोलम के मिक्स होने की पुष्टि हुई. अदालत ने फैसला सुनाते हुए बैगा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.